22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद वाजिद ने उगले कई राज

भभुआ सदर : गिरफ्तार वाजिद ने बताया कि कुछ दिनों पहले पुराने चौक पर ही कुछ लड़कों के साथ उसकी मारपीट हुई थी. इसमें सोनू पांडेय उसकी मदद में उतर आया और जो लड़के उसके साथ मारपीट करने आये थे उनसे सोनू ने बचाया था और उसके पक्ष में खड़ा हुआ था. उसी समय से […]

भभुआ सदर : गिरफ्तार वाजिद ने बताया कि कुछ दिनों पहले पुराने चौक पर ही कुछ लड़कों के साथ उसकी मारपीट हुई थी. इसमें सोनू पांडेय उसकी मदद में उतर आया और जो लड़के उसके साथ मारपीट करने आये थे उनसे सोनू ने बचाया था और उसके पक्ष में खड़ा हुआ था. उसी समय से उसकी दोस्ती सोनू पांडेय के साथ हो गयी थी. इसी दोस्ती में उसका एक एहसान चुकता करने व अपने शौक को पूरा करने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया.

दरअसल, वाजिद को बाइक पर स्ट्रंट करने का शौक था. वह बाइक को एक चक्के पर खड़ा कर नचा देता था, लेकिन बाइक पर स्ट्रंट करने के लिए उसके पास कोई अपना बाइक नहीं था. इसके लिए उसे दूसरे की बाइक की मदद लेती पड़ती थी. उसके परिवार की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण उसके पिता ने किसी तरह से उसके लिए एक स्कूटी खरीदा थी, जो कि उसके स्ट्रंट के लिए काम नहीं पाता था. इसीलिए उसके ऊपर बाइक खरीदने का भूख सवार हुआ था.
इसी दौरान घटना के मास्टरमाइंड सोनू पांडेय ने लूट की योजना से उसे अवगत कराया. वाजिद ने उसके एहसान को चुकता करने व लूटे गये रुपये में से मिलनेवाले हिस्से से बाइक खरीदने का शौक के कारण उसने हामी भर दी और लूट में शामिल हो गया था. वाजिद ने यह भी बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के वक्त दुर्गा, सन्नी, वाजिद व सोनू के पास उक्त चारों हथियार थे. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद वे सभी अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामनेवाली गली में एक किराये के मकान में इकट्ठा हुए और सबसे पहले सभी ने अपने-अपने हथियार को वाजिद के जिम्मे लगाया. वाजिद उक्त चारों हथियार को छावनी मुहल्ला में गुड्डू मियां के पुराने घर में छुपा दिया
और वहां से वापस लौटने पर लूटे गये पैसे के बैग को खाली कर रुपये को एक बोरे में भर दिया गया और उसे लेकर सारनपुर वाले रास्ते से औसान पहुंचे. लूटे गये बैग और उसमें रखे पासबुक, चेकबुक व रसीद को बैग में मिट्टी भर कर पोखरे में फेंक दिया. वहां से वाजिद, सन्नी व दुर्गा बगल के एक मकान में पहुंचे जहां सन्नी ने वाजिद को पचास हजार रुपये दिया और शेष रुपये लेकर सन्नी व दुर्गा चले गये. इधर, सोनू को सूचना मिली कि पुलिस उसे तलाश रही है
इस डर से सभी जहां-तहां भाग निकले. एसपी ने उक्त मामले में टीम का नेतृत्व कर रहे एएसपी जगन्नाथ रेड्डी, डीएसपी मोहनिया मनोज राम को पुरस्कृत करने के लिए विभाग के वरीय अधिकारियों को लिखने की जहां बात कही है, वहीं भभुआ थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सहित टीम में शामिल अन्य पुलिस पदाधिकारियों को रिवार्ड देने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें