17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस अफसर ने गार्ड पर उठाया थप्पड़!

सदर अस्पताल में दवा काउंटर के समीप बाइक लगाने से मना करने पर हुई घटना गार्ड से धक्का-मुक्की पर मची अफरातफरी भभुआ सदर : सदर अस्पताल में गुरुवार अपराह्न 11 बजे उस वक्त अफरातफरी मच गयी. जब नगर थाने के एक पुलिस अफसर ने अस्पताल के दवा काउंटर के समीप बाइक खड़ा करने से मना […]

सदर अस्पताल में दवा काउंटर के समीप बाइक लगाने से मना करने पर हुई घटना
गार्ड से धक्का-मुक्की पर मची अफरातफरी
भभुआ सदर : सदर अस्पताल में गुरुवार अपराह्न 11 बजे उस वक्त अफरातफरी मच गयी. जब नगर थाने के एक पुलिस अफसर ने अस्पताल के दवा काउंटर के समीप बाइक खड़ा करने से मना करने पर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात गार्ड से उलझ गये. उसके साथ धक्का-मुक्की भी की. गुस्से में पुलिस अफसर ने गार्ड पर थप्पड़ तान दिया. हालांकि, अन्य सुरक्षा गार्डों के आ जाने व लोगों की भीड़ जुट जाने के चलते पुलिस अफसर ऐसा नहीं कर सके.
प्राइवेट सुरक्षा गार्ड युगल प्रसाद ने बताया कि 11 बजे उक्त पुलिस पदाधिकारी बाइक से आये. उन्होंने अपनी बाइक दवा काउंटर से सटा कर खड़ी कर दी. जबकि, वाहन स्टैंड बनी हुई है. दवा काउंटर पर बाइक खड़ा करने से जब अधिकारी को मना किया तो वह आग बबूला हो उठे और अपने को पुलिस का अफसर बता उसके साथ धक्का-मुक्की पर उतर आये. इसका विरोध करने पर थप्पड़ तान दिया. इस घटना के दौरान ही अफसर द्वारा पुलिस को भी बुला लिया गया. अस्पताल की सुरक्षा में लगे जवानों का कहना था कि बुलावे पर नगर थाने की पुलिस अस्पताल में पहुंची. लेकिन, गश्ती अधिकारी ने हंगामा कर रहे पुलिस अधिकारी को न समझा उन्हें नसीहत देने लगे. उनके द्वारा कार्रवाई की धमकी भी दी गयी.
सुरक्षा गार्डों का कहना था कि वह 30 वर्ष तक देश सेवा करके आये हैं. उन्हें सम्मान की जगह पुलिस से अपमान सहने को मिल रहा है. हालांकि, मामला बढ़ते देख गार्ड से उलझे अधिकारी व गश्ती पुलिस दोनों वहां से भीड़ बढ़ते देख निकल लिये. सदर अस्पताल की सुरक्षा में लगे सभी जवान ड‍्यूटी छोड़ शिकायत दर्ज कराने जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ विवेक कुमार सिंह के समक्ष पहुंचे और पूरी घटना से उन्हें अवगत कराया. गार्डों की शिकायत सुन डीसीएम द्वारा धक्का-मुक्की व झापड़ तान देने वाले पुलिस अधिकारी की शिकायत उनके बड़े अधिकारियों से करने का आश्वासन दिया गया. डीपीएम से आश्वासन मिलने के बाद सभी गार्ड अपने-अपने तैनात स्थानों पर लौट गये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें