36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर वर्ग पर बढ़ेगा बोझ, हो पुनर्विचार

सुझाव. बिजली दर में भरी बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर लोगों ने जतायी नाराजगी, कहा किसानों व व्यवसायियों के साथ आमलोगों में भी आक्रोश भभुआ शहर : बिजली दर में अचानक 50 फीसद से ज्यादा की बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर समाज के हर वर्ग ने नाराजगी जतायी है. राज्य सरकार के इस फैसले के बाद लोगों […]

सुझाव. बिजली दर में भरी बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर लोगों ने जतायी नाराजगी, कहा

किसानों व व्यवसायियों के साथ आमलोगों में भी आक्रोश
भभुआ शहर : बिजली दर में अचानक 50 फीसद से ज्यादा की बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर समाज के हर वर्ग ने नाराजगी जतायी है. राज्य सरकार के इस फैसले के बाद लोगों में बिजली बिल के बढ़ने की चर्चा लगातार जारी है. किसान वर्ग सहित व्यवसायी वर्ग भी बिजली बिल में अचानक इतनी बढ़ोतरी किये जाने को लेकर नाराजगी दिखायी दे रहा है. आमलोग भी इसे लेकर काफी रोष में दिखायी दे रहे हैं.
सरकार द्वारा जोर का झटका धीरे से देते हुए अचानक ही लगभग 55 प्रतिशत बिजली दर में बढ़ोतरी किये जाने के फैसले पर जब लोगों से इस पर बात की गयी तो लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि इससे आम वर्ग परेशान होंगे व व्यवसाय में मंदी आयेगी. लोगों ने मूल्यवृद्धि पर सरकार से पुनर्विचार का भी अनुरोध किया. हालांकि, बिजली व्यवस्था में पहले की तुलना में बेहतर हुई है. लेकिन, बिजली बिल में अचानक इतना ज्यादा बढ़ोतरी से लोगों में नाराजगी है.
बिजली दरों में इतना व्यापक इजाफा कहीं से तर्कसंगत नहीं है. सूबे में अभी ढांचागत व्यवस्था ऐसी नहीं है कि किसान इस दर पर बिजली का उपयोग कर सकें. वैसे भी हर गांवों को अनवतरत बिजली नहीं मिलती है, ऐसे में किसान डीजल व बिजली दोनों का खर्च उठाने में अक्षम हैं.
मिथिलेश सिंह
बिजली दर को इतना बढ़ाने का कोई तुक नहीं है. पहले ही बिजली कंपनी तेज चलने वाला इलेक्ट्रानिक मीटर लगा उपभोक्ता को लूट रही है. आये दिन बढ़ा हुआ बिल लोगों के घरों में आता है. ऐसे में 55 प्रतिशत तक बिजली दरों में बढ़ोतरी का कहीं से कोई तुक नहीं बनता.
काजल देवी
सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बिजली का बोझ जनता पर डाल रही है. बिजली में घाटा ऊर्जा चोरी से हो रही है. सरकार उसे रोकने की बजाय जो लोग ईमानदारी से बिजली जलाते हैं, उन पर बोझ डाल रही है. इससे किसानों पर बोझ पड़ेगा.
रूबी देवी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें