भभुआ शहर : जिले के विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को होली का त्योहार शांतिपूर्ण व भाईचारे के बीच संपन्न हो गया. इसके पहले रविवार की रात होलिका दहन किया गया. इसके बाद सोमवार की सुबह होते ही बच्चे पिचकारी में रंग भरकर होली की उमंग में डूब गये. लोगों से घरों में जाकर मिलना-जुलना व खाना-पीना देर रात तक चलता रहा. इस दौरान विभिन्न गांवों के चौपालों पर बच्चे, किशोर व बूढ़ों ने जोगिरा, होली गीत व झूमर प्रस्तुत कर काफी आनंद उठाया. इस दौरान ढोलक, झाल, मंजिरा लेकर लोग होली के पारंपरिक गीत गा रहे थे.
होरी खेले रघुवीरा अवध में… : ग्रामीण इलाकों में सादगी व पारंपरिक गीतों का बोलबाला रहा. लोग गांवों के चौपालों पर ‘होली खेले रघुवीरा अवध में, शिव शंकर खेलत फाग’ आदि गीतों से पर्व की सुंदरता बढ़ाते दिखे.
बच्चे दिखे उत्साहित : होली की मस्ती को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे. सुबह होते ही अपने हाथों में रंगों से भरी पिचकारी लेकर गांव की गलियों व चौराहे पर झुंड बनाकर खड़े हो गये और हर आने-जाने वाले पर रंग उड़ेल देते थे
डीजे पर थिरकते रहे युवा: जहां लोग टोली बना कर होली के गीतों को ढोलक पर गा रहे थे. वहीं, युवा अपनी टोली में डीजे पर थिरकते नजर आये.