Advertisement
बिहार स्थापना दिवस की तैयारी जोरों पर
एसडीओ की अध्यक्षता में कार्यक्रमों को लेकर हुई बैठक 18 मार्च को जगजीवन स्टेडियम में होंगे रंगारंग कार्यक्रम मोहनिया शहर : स्थानीय अनुमंडल मुख्यालय में बिहार दिवस एवं जिला स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर मंगलवार को एसडीओ मोहनिया शिवकुमार राउत की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. बैठक में अनुमंडल के सभी बीडीओ सीओ […]
एसडीओ की अध्यक्षता में कार्यक्रमों को लेकर हुई बैठक
18 मार्च को जगजीवन स्टेडियम में होंगे रंगारंग कार्यक्रम
मोहनिया शहर : स्थानीय अनुमंडल मुख्यालय में बिहार दिवस एवं जिला स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर मंगलवार को एसडीओ मोहनिया शिवकुमार राउत की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. बैठक में अनुमंडल के सभी बीडीओ सीओ सहित मोहनिया नगर पंचायत के सभी अधिकारी उपस्थित थे.
एसडीओ ने बताया कि बिहार स्थापना एवं जिला स्थापना दिवस को लेकर 18 मार्च को मोहनिया के जगजीवन स्टेडियम में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इन कार्यक्रमों में डीएम और एसपी भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम छह से सात घंटे चलेंगे, जिसमें कई स्थानीय कलाकार अपनी कला का जादू बिखेरेंगे.
इसके साथ ही कई विद्यालयों के बच्चे भी अपनी प्रस्तुति देंगे. स्थानीय विद्यालय के छात्र अपना कला का प्रदर्शन करेंगे. जो अच्छा परफॉरमेंस करेगा, उसे पुरस्कृत किया जायेगा. बिहार दिवस व जिले के स्थापना दिवस को लेकर जिले में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. जिला प्रशासन भी इस दिवस को यादगार बनाने के लिए तैयारी कर रही है. डीएम व एसपी खुद इसकी तैयारियों पर नजर रख रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement