योजना. अगले वित्तवर्ष के लिए तैयारी, दुरुपयोग पर नजर
Advertisement
7837 लोगों को मिलेगा आवास योजना का लाभ
योजना. अगले वित्तवर्ष के लिए तैयारी, दुरुपयोग पर नजर भभुआ नगर : जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल 7837 लाभुकों का चयन हुआ है. इन चयनित लाभुकों की सूची ग्रामीण विकास विभाग को प्राप्त हो चुकी है. अब विभाग एक बार फिर चयनित लाभुकों की जांच करायेगा. यह जांच […]
भभुआ नगर : जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल 7837 लाभुकों का चयन हुआ है. इन चयनित लाभुकों की सूची ग्रामीण विकास विभाग को प्राप्त हो चुकी है. अब विभाग एक बार फिर चयनित लाभुकों की जांच करायेगा. यह जांच अभियान पूरे एक सप्ताह चलेगा. जांच के दौरान यदि किसी लाभुक ने गलत तरीके से आवास योजना का लाभ लेने की कोशिश की है या इस काम में किसी आवास सहायक की संलिप्तता पायी जाती है तो इनपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. विभाग प्राप्त सूची की जांच कर आगे की प्रक्रिया करेगा.
ये होंगे अयोग्य
विभाग ने इस बार प्रधानमंत्री आवास योजना के चयन में काफी सावधानी बरती है.
इसके बावजूद अगर किसी स्तर पर गड़बड़ी हुई है तो ऐसा मामला संज्ञान में आने पर विभाग ने कड़ी कार्रवाई का मूड बनाया है. नियमत: वैसे आवेदक जिनके पास पक्का मकान है या जिन्हें पूर्व में आवास योजना का लाभ मिल चुका है, सरकारी या गैर-सरकारी नौकरी जिन्हें दस हजार रुपये प्रतिमाह मिलता हो, साथ ही मोटरसाइकिल या चारपहिया वाहन हों, ऐसे लोगों को अयोग्य माना जायेगा.
खाते में जायेंगे रुपये
प्रधानमंत्री आवास योजना में इस बार काफी बदलाव हुआ है. इस वित्तीय वर्ष कैमूर जिले में चयनित लाभार्थियों को एक लाख तीस हजार रुपये आवास बनाने के लिए मिलेंगे. इसके अलावे शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये अलग से व मनरेगा के तहत 95 दिनों की अकुशल मजदूरी का भी भुगतान किया जायेगा. योजना के तहत लाभुकों को अपने बैंक पासबुक व आधार कार्ड की छाया प्रति प्रखंड कार्यालय या आवास सहायक को देना होगा. लाभुक के खाते में राशि आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जायेगी. वहीं जिस लाभार्थी के पत्नी की मृत्यु हो चुकी है. ऐसी स्थिति में उस विदुर लाभार्थी को स्वयं अपना बैंक खाता देना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement