भभुआ शहर : नेहरू युवा केंद्र चैनपुर प्रखंड के संसाधन केंद्र में पांच दिवसीय समुदाय विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करेगा. जिला युवा समन्वयक ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा. विज्ञप्ति के हवाले से उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में 50- 50 युवक युवतियों को प्रशिक्षित किया जायेगा.
प्रशिक्षण का मुख्य उदे्श्व केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे लोगों को जानकारी देने के साथ- साथ श्रमदान, एड्स, सामाजिक क्रियाकलाप, साम्प्रदायिक सद्भावना, स्वच्छता व महिला सशक्तीकरण के बारे में लोगों को जागरूक करना है. उक्त प्रशिक्षण में हिस्सा लेने के लिए युवक-युवतियों को पंजीकरण कराना होगा.