23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर दिन 15 घरों की काटी जायेगी बिजली

जिले में बनाये गये 13 सेक्टर 39 टीमें बकायेदारों पर करेंगी कार्रवाई भभुआ शहर : बिजली बिल बकायेदारों के घरों की बिजली काटने के लिए बिजली विभाग ने जिले में 39 लोगों की टीम बनायी है. बकाया बिल वसूली के लिए जिले को 13 सेक्टरों में बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टर में तीन टीमें लगायी […]

जिले में बनाये गये 13 सेक्टर 39 टीमें बकायेदारों पर करेंगी कार्रवाई

भभुआ शहर : बिजली बिल बकायेदारों के घरों की बिजली काटने के लिए बिजली विभाग ने जिले में 39 लोगों की टीम बनायी है. बकाया बिल वसूली के लिए जिले को 13 सेक्टरों में बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टर में तीन टीमें लगायी गयी हैं. गौरतलब है कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के निर्देश पर बिजली विभाग जिले के वैसे उपभोक्ता जिनके घरों या प्रतिष्ठानों में लगी बिजली बिल का भुगतान उपभोक्ता के द्वारा नहीं किया गया है, उनकी बिजली काटी जा रही है़ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर के वैसे उपभोक्ता जिन पर 10 हजार रुपये से अधिक व ग्रामीण इलाकों में पांच हजार रुपये से अधिक बिल होने पर उनकी बिजली काटी जायेगी़
31 मार्च तक चलेगा अभियान : बकायेदारों की बिजली काटे जाने को लेकर विभाग द्वारा प्रत्येक टीम को एक दिन में 15 घरों या प्रतिष्ठानों की बिजली काटने का निर्देश दिया गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभाग बकायेदारों की बिजली काटे जाने को लेकर 31 मार्च तक अभियान चलायेगा. पंचायतस्तर पर बिल वसूली को लेकर बनायी गयी फ्रेंचाइजी के पास भी बिल जमा करने को कहा गया है़
क्या कहते हैं अधिकारी : मुख्यालय के निर्देश पर बिजली बिल बकायेदारों के घरों व प्रतिष्ठानों की बिजली काटी जा रही है. बिजली काटने के लिए जिले में टीम की तैनाती की गयी है. जिले को 13 सेक्टरों में बांटा गया है़ प्रत्येक सेक्टर में तीन टीमों की तैनाती की गयी है. यह अभियान 31 मार्च तक चलाया जाना है. बिजली काटने के अभियान में कोई बकायेदार छूट न जाये, इसको लेकर सभी टीम को प्रत्येक दिन में 15 बकायेदारों के घरों व प्रतिष्ठानों की बिजली काटने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें