योजना डीलरों के लिए पाठ्यक्रम तैयार
Advertisement
प्रशिक्षित डीलर ही बेच सकेंगे कीटनाशक, बीज
योजना डीलरों के लिए पाठ्यक्रम तैयार भभुआ नगर : परंपरागत खेती से अलग तकनीक के इस्तेमाल से उपज अधिक हो रही है. इसे देखते हुए सरकार ने तकनीक के इस्तेमाल में किसानों को ठगी से बचाने की कवायद शुरू की है. सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में आत्मा विभाग अब खाद व कीटनाशकों की […]
भभुआ नगर : परंपरागत खेती से अलग तकनीक के इस्तेमाल से उपज अधिक हो रही है. इसे देखते हुए सरकार ने तकनीक के इस्तेमाल में किसानों को ठगी से बचाने की कवायद शुरू की है. सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में आत्मा विभाग अब खाद व कीटनाशकों की बिक्री प्रशिक्षित डीलर ही करेंगे. डीलरों को देशी पाठ्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह पाठ्यक्रम (इनपुट डीलरों के लिए कृषि विस्तार) एक दिवसीय होगा और प्रशिक्षण के बाद डीलरों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिया जायेगा. पाठ्यक्रम संचालन के लिए फैसीलीटेटर की भी नियुक्ति की जायेगी. इस संबंध में आत्मा के उपनिदेशक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2017-18 से प्रशिक्षित विक्रेताओं द्वारा ही खाद, बीज व कीटनाशक बेचा जायेगा. यह व्यवस्था आगामी अप्रैल 2017 से लागू होगी. प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इच्छुक विक्रेताओं का रजिस्ट्रेशन भी किया जायेगा.
इसी साल अप्रैल महीने से लागू होगी यह व्यवस्था
क्या है देशी पाठ्यक्रम
देशी पाठ्यक्रम के तहत बीज, उर्वरक व कीटनाशक का व्यवसाय करने के लिए इनपुट डीलरों को अनिवार्य रूप से एक दिवसीय डिप्लोमा दिया जायेगा. इस पाठ्यक्रम अवधि में 48 कक्षाएं आयोजित की जायेंगी, जिसमें 40 परामर्श व 8 प्रायोगिक कक्षाएं होंगी. कक्षा सप्ताह में एक दिन लगेगी. पाठ्यक्रम की रूपरेखा बामेती के स्तर से तैयार की गयी है, जिसमें बीज, उर्वरक तथा कीटनाशक इस्तेमाल करने से पूर्व सभी तकनीकी जानकारी प्रदान की जायेगी. आनेवाले दिनों में कृषि उपादान बिक्री के लिए लाइसेंस भी प्रशिक्षित डीलरों को ही दिये जाने की योजना है.
क्या कहते हैं आत्मा उपनिदेशक
वित्तीय वर्ष 2017-18 में सरकार के निर्देशानुसार बीज, उर्वरक तथा कीटनाशक से जुड़े़ सभी उपादानों की बिक्री प्रशिक्षित दुकानदारों द्वारा कराने का निर्णय लिया गया है. अप्रैल माह में विक्रेताओं का रजिस्ट्रेशन के बाद कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा.
नवीन कुमार, आत्मा उपनिदेशक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement