लापरवाही. बुडको की योजना पर अधिकारी बेपरवाह
Advertisement
उद्घाटन के बाद भी नप को नहीं मिला बस स्टैंड
लापरवाही. बुडको की योजना पर अधिकारी बेपरवाह भभुआ सदर : मुख्यमंत्री ने जिस पूरब पोखरा बस स्टैंड काउद्घाटन किया था उसे महीने भर बाद भी नप को हैंडओवर नहीं किया गया है. यह पढ़ने में भले ही आश्चर्यजनक लगे, लेकिन यह सच है. बिहार आधारभूत संरचना इकाई (बुडको) द्वारा लगभग दो करोड़ 60 लाख की […]
भभुआ सदर : मुख्यमंत्री ने जिस पूरब पोखरा बस स्टैंड काउद्घाटन किया था उसे महीने भर बाद भी नप को हैंडओवर नहीं किया गया है. यह पढ़ने में भले ही आश्चर्यजनक लगे, लेकिन यह सच है. बिहार आधारभूत संरचना इकाई (बुडको) द्वारा लगभग दो करोड़ 60 लाख की लागत से पूरब पोखरा पर अत्याधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कराया गया है. इस स्टैंड में आरामगृह, टिकट काउंटर, वेटिंग हॉल सहित आधुनिक शौचालय बन कर तैयार होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैमूर में अपनी निश्चय यात्रा के बाद इस अत्याधुनिक बस स्टैंड का पटना से ऑनलाइन उद्घाटन किया था. एक महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी स्टैंड को संवेदक ने नगर पर्षद को हैंड ओवर नहीं किया है.
हैंडओवर नहीं किये जाने के चलते न तो कुदरा-भभुआ मुख्य सड़क पर लगनेवाली बसें व ऑटो ही नये स्टैंड में जा रहे हैं और न ही नप ही इस स्टैंड में वाहनों को खड़े करने के मामले में ध्यान दे रही है. नप अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह का इस बारे में कहना था कि अब तक संवेदक ने उक्त स्टैंड को हैंडओवर नहीं किया है. जब तक व्यवस्था नप को हैंडओवर नहीं किया जाता, तब तक नप कैसे उस व्यवस्था को संभाल सकती है. नये बने स्टैंड में बसों, ऑटो सहित अन्य सवारी वाहनों के नहीं जाने के चलते पुराने स्टैंड में ही सभी वाहन खड़े हो रहे हैं. इसके चलते वहां अक्सर जाम लगा रहता है. कुदरा, सोनहन, बेलांव आदि स्थानों पर जानेवाले लोगों को परेशानी व जाम झेल कर यात्रा करनी पड़ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement