27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 मीटर की दौड़ में सुनील व सोनी अव्वल

अमाव के खेल मैदान में हुई प्रतियोगिता रामपुर : प्रखंड के उच्च विद्यालय अमाव के खेल मैदान पर मंगलवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग 2017 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सबार संकुल संसाधन केंद्र के 11 मध्य विद्यालय (मवि) के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ बालक […]

अमाव के खेल मैदान में हुई प्रतियोगिता
रामपुर : प्रखंड के उच्च विद्यालय अमाव के खेल मैदान पर मंगलवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग 2017 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सबार संकुल संसाधन केंद्र के 11 मध्य विद्यालय (मवि) के छात्र छात्राओं ने भाग लिया.
इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ बालक व बालिका, 400 मीटर दौड़ बालक व बालिका, ऊंची कूद बालक व बालिका, लंबी कूद, क्विज, पेंटिंग, गीत-संगीत, वर्ड कंपिटीशन आदि खेल का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मो. इसराइल अंसारी ने किया. संचालन कर रहे सीआरसी समन्वयक जितेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों की 100 मीटर की दौड़ में मवि अमांव के सुनील कुमार सिंह व बालिका में मवि लेवा की सोनी कुमारी अव्वल रही.
इसी तरह बच्चों की 400 मीटर की दौड़ में मवि अमांव के सोनू कुमार व बालिका में मवि भीतरीबांध की नेहा कुमारी, बच्चों की ऊंची कूद में मवि सबार के अभिषेक पांडेय तो बालिका में इसी स्कूल की ऋतु कुमारी, लंबी कूद के बालक व बालिका में उमवि झाली के रितेश कुमार व रुखसार खातून ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. पेंटिंग्स में मवि बरांव के विवेक कुमार तो बालिका में उर्दू उमवि अमांव की सकीना खातून ने पहला स्थान प्राप्त किया. तरंग प्रतियोगिता के चयनित बच्चे का तीन फरवरी को बीआरसी रामपुर में तरंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसके बाद जिला में होने वाली तरंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मौके पर धर्मदेव चौधरी, सुरेंद्र प्रजापति व अन्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें