30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व वसूली में कोताही बरदाश्त नहीं

जिला आंतरिक संसाधन की बैठक में डीएम ने कहा टैक्स की चोरी कर रहे लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश भभुआ शहर : सोमवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने जिला समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला आंतरिक संसाधन की बैठक में अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम […]

जिला आंतरिक संसाधन की बैठक में डीएम ने कहा
टैक्स की चोरी कर रहे लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश
भभुआ शहर : सोमवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने जिला समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला आंतरिक संसाधन की बैठक में अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में परिवहन विभाग की ओर से बताया गया कि अबतक 58 प्रतिशत ही राजस्व की वसूली डीटीओ के द्वारा हो पायी है. मोटरयान निरीक्षक के द्वारा 21 प्रतिशत, समेकित चेकपोस्ट, कर्मनाशा से 79 प्रतिशत राजस्व वसूल किया गया है. डीएम ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को दो माह में वार्षिक लक्ष्य को पूर्ण करने निर्देश दिया. वही पूर्णकालिक मोटरयान निरीक्षक की नियुक्ति के लिए सरकार को पत्र देने की बात कही. डीएम ने वाणिज्य कर विभाग के समीक्षा के क्रम में बताया कि अबतक वाणिज्य कर संग्रहण में स्थिति बहुत ही खराब रही है. जिले के वार्षिक लक्ष्य में सिर्फ 40.28 प्रतिशत ही कर संग्रहण हो पाया है.
डीएम ने वाणिज्य कर के सहायक आयुक्त को निर्देश दिया की राइस ब्रान बनानेवाली साल्वेट प्लांट फैक्टरी के लिए जिले से धान की भुस्सी का परिवहन कर उसे बेचा जाता है. इस पर लगाम लगाने की बात डीएम ने कही. साथ ही बताया कि भुस्सी का परिवहन कर राजस्व की चोरी की जा रही है. डीएम में निबंधन विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया कि विभाग के द्वारा अबतक 62.68 प्रतिशत राजस्व प्राप्त किया गया है. निबंधन विभाग को डिजिटल पेमेंट की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. खनन विभाग के समीक्षा के क्रम में डीएम ने कहा की ईंट चिमनी मालिकों से रॉयल्टी वसूली, प्रदूषण मानक स्तर व चिमनी कार्य के लिये उपयोग की जा रही जमीन की दिशा में कार्रवाई करने की दिशा में अंचलाधिकारी को कहा गया.
अवैध बालू ढुलाई पर लगायें रोक
डीएम ने कुदरा अंचल में अवैध बालू खनन को रोकने व कार्रवाई करने के लिये एसडीओ मोहनिया को निर्देश दिया. वही विद्युत विभाग के समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बिना कनेक्शन लिये चोरी से राइस मिल चलानेवाले तीन राइस मिल मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वही घर और प्रतिष्ठानों में बिना कनेक्शन के बिजली जलाने वाले 42 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वही नगर परिषद के समीक्षा के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया की शहर में सोनहन बस पडाव को नगर परिषद के अधीन लेकर शीघ्र परिचालन करायी जायेगी. वही यात्री सुविधा का रखरखाव, शौचालय आदि की व्यवस्था की गयी है.
लोक अदालत में निबटाएं मामले
डीएम ने नीलाम पत्र वाद के संबंध में निर्देश दिया कि सीओ, बैंक अधिकारी और जमीन के रैयत को लोक अदालत में बुला कर वाद का निबटारा करायें. वहीं मत्स्य विभाग विभाग के समीक्षा के क्रम में भभुआ- मोहनिया रोड़ पर बने तालाब व हैजरी के जीर्णोद्धार के लिये प्रस्ताव देने की बात कही.
वही भू- राजस्व की समीक्षा के क्रम में डीएम ने सभी अंचलों में अभियान बसेरा, दखल दहानी व बंदोबस्ती के लंबित वाद को 15 दिनों में निबटाने का आदेश सभी अंचलाधिकारी को दिया साथ ही सभी अंचलाधिकारी को थानाध्यक्ष व हल्का कर्मचारी के साथ बैठक कर अतिक्रमण और दखल दहानी के मामले का निष्पादन करने का आदेश दिया. मौके पर एसडीओ शिवकुमार राउत, रेंजर शशि भूषण प्रसाद, कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें