दुखद. मोहनिया- रामगढ़ रोड पर दसौती गांव के पास हादसा
भभुआ से गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होकर जा रहे थे महुअर
मोहनिया शहर : रामगढ़-मोहनिया रोड पर दसौती गांव के पास बुधवार को एक अनियंत्रित पिकअप ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार चार लोगों में एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी, जबकि चार वर्षीय बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गये.
सभी घायलों का प्राथमिक इलाज मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. इसके बाद दो लोगो को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. मृत बच्चा रामगढ़ थाने के महुअर गांव निवासी मनोहर शर्मा का इकलौता बेटा सत्यम कुमार बताया जाता है, जबकि घायलों में सरिता देवी (28) रूचि(4) दोनों महुअर गांव की हैं, वहीं सबार थाना के तेनुआ गांव के विनोद शर्मा(35) भी घायल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को भभुआ से एक गृह प्रवेश कार्यक्रम से शामिल होकर सरिता देवी अपने बेटे व बेटी को लेकर अपने भाई विनोद शर्मा के साथ बाइक से महुअर जा रही थीं. जैसे ही बाइक रामगढ-मोहनिया पथ के दसौति गांव के पास पहुंची रामगढ़ की ओर से तेज गति से आ रही पिकअप ने जोरदार धक्का मार दिया. इसमें सभी चारों घायल हो गये. उसके बाद पिकअप चालक भाग गया. घायलावस्था में लोगों को स्थानीय लोगो ने अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया.
इलाज के दौरान आठ वर्षीय बच्चे का मौत हो गयी, जबकि तीनों लोगों का प्राथमिक इलाज के बाद
बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. अस्पताल में पहुंचे घायल एवं मृतक के परिजन घायलों को इलाज के लिए वाराणसी ले गये.