नगर पर्षद के सभाकक्ष में हुई बैठक में डीएम ने लगायी फटकार
भभुआ नगर : जिले के डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने मंगलवार को नगर परिषद के सभाकक्ष में नप पदाधिकारी और वार्ड पार्षद के रवैये पर क्षोभ प्रकट किया और कहा कि उनके बीच खींचतान के कारण शहर का विकास अवरुद्ध हो रहा है. उन्हें जनप्रतिनिधियों से दो टूक शब्दों में कहा कि वे अपने भीतर काम करने का जज्बा लाएं योजनाओं में सार्वजनिक हित को प्रमुखता दें, अन्यथा इसका खामियाजा उन्हें ही भुगतना पड़ेगा.
गौरतलब है कि बीते माह नगर परिषद के वार्ड पार्षदों ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए 22 दिसंबर को नगर सभापति, उपसभापति और 14 पार्षदों द्वारा सामूहिक त्यागपत्र देने का आवेदन दिया था. इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री सहित नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव को भी भेजी गयी थी.
इस मामले को निबटाने के लिए डीएम ने खुद पहल करते हुए सभी वार्ड पार्षदों और नप पदाधिकारी के साथ बैठक कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. बैठक के दौरान नप पदाधिकारी व वार्ड पार्षदों की कार्यशैली पर डीएम नाराज दिखे और उन्हें विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि नप पदाधिकारी वार्ड पार्षदों के साथ समन्वय बना कर काम करें, अन्यथा उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
15 फरवरी तक सभी वार्डों को ओडीएफ करने का लक्ष्य : बैठक के दौरान शहर के सभी वार्डों को खुले में शौचमुक्त बनाने को लेकर डीएम ने कई निर्देश दिये.
सभी पार्षदों से उनके क्षेत्रों में स्थित घरों में शौचालय का निर्माण 15 फरवरी तक पूरा कराने का निर्देश दिया.
डीएम ने कहा कि जो वार्ड सबसे पहले खुले में शौच से मुक्त होगा, उसी वार्ड में योजनाओं की स्वीकृति को प्राथमिकता दी जायेगी. नप पदाधिकारी ने बताया कि पूरे शहर में अभी 1500 शौचालय बनाये जाने हैं. जिन पर काम शुरू है. वार्ड पार्षदों ने शौचालय निर्माण के बाद भुगतान में पेंच की समस्या सामने रखी, जिस पर डीएम ने वार्ड पार्षदों को अपने वार्डों में बने शौचालयों की रिपोर्ट देने को कहा. डीएम ने यह भी कहा कि गलत प्रमाणपत्र देनेवालों को जेल भेजने की कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा उन्होंने शहर में बंद पड़े सार्वजनिक शौचालयों को अविलंब चालू कराने का भी निर्देश दिया.
26 जनवरी से डोर-टू-डोर कूड़े का होगा उठाव : शहर में जगह-जगह कूड़े के अंबार और नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होने पर डीएम ने सभी को कड़ी फटकार लगाते हुए डोर-टू-डोर कूड़े का उठाव 26 जनवरी से शुरू कराने का निर्देश दिया.इस काम को नप पदाधिकारी को हर हाल में शुरू कराने की बात कही और वार्ड पार्षदों को भी इसमें हर संभव सहयोग दिये जाने का निर्देश दिया.
चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
बैठक में शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने पर भी चर्चा की गयी. बैठक में नप अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह ने शहर के विकास के लिए प्रस्तावित योजनाओं के बारे में अवगत कराया. डीएम ने प्राथमिकता के आधार पर इन पर अविलंब काम करने को कहा. बैठक में डीआरडीए निदेशक रवींद्र कुमार, डीसीएलआर उत्तम कुमार, जियाउल्लाह, नप पदाधिकारी दीनानाथ सिंह, नप अध्यक्ष बजरंग बहादुर सिंह, उपसभापति सरफराज गद्दी, पूर्व नप सभापति अमरेदव सिंह, अमजद अली, इलमवासी देवी, मधु देवी, गुड्डू पटेल आदि मौजूद रहे.
अतिक्रमण पर हुई चर्चा
शहर में अवैध रूप से मुख्य सड़कों पर दुकान लगानेवालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने व वेंडिंग जोन और पार्किंग जोन के लिए बनाये गये नियमों का शत-प्रतिशत पालन कराने का निर्देश दिया. डीएम ने इसके लिए मुख्य सड़कों पर एक हफ्ते तक माइकिंग कराने का निर्देश दिया. साथ ही सब्जी मंडी के लिए चिह्नित जगह पर ही सब्जी मार्केट लगाने की बात कही.