पीएमजीएसवाइ से मिली योजनाओं को स्वीकृति
Advertisement
भभुआ व रामपुर प्रखंड में बनेंगी 48 सड़कें
पीएमजीएसवाइ से मिली योजनाओं को स्वीकृति 68 करोड़ की लागत से होगा काम भभुआ शहर : भभुआ विधानसभा के भभुआ व रामपुर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों की 48 सड़कों को पीएमजीएसवाइ योजना के तहत बनाने की स्वीकृती मिल चुकी है. भभुआ विधायक आनंद भूषण पांडेय ने बताया कि रामपुर प्रखंड के अकोढ़ी, करगाई, मझिआंव, आमांव […]
68 करोड़ की लागत से होगा काम
भभुआ शहर : भभुआ विधानसभा के भभुआ व रामपुर प्रखंड के ग्रामीण इलाकों की 48 सड़कों को पीएमजीएसवाइ योजना के तहत बनाने की स्वीकृती मिल चुकी है. भभुआ विधायक आनंद भूषण पांडेय ने बताया कि रामपुर प्रखंड के अकोढ़ी, करगाई, मझिआंव, आमांव धोबी टोला, पानापुर, बरली बिचला टोला, सोनरा, उच्चिनर,चनकी, लोहंदी, करौंदा, भीतरीबांध चेरो टोला, झलखोरा, खरेंदा, इंटवां, उफरौली आदि गांवों में सड़क निर्माण का कार्य होगा. सड़कों की मरम्मत चौरसिया रोड, सबार मोड़ से भीतरीबांध करमचट तक व हरजीपुर से नौहट्टा तक की जायेगी. भभुआ प्रखंड के कवई, बेतरी, मनिहारी से दमोदरपुर, भभुआ रोड़ से उजारी सिगठी धोबी टोला, महुआरी बिंद टोला, महेसुआ, खनाव उत्तर टोला, सरियांव, भभुआ रोड़ अखलासपुर,
बेतरी- कोहारी से कुडासन, अकोढ़ी, सोनहन, असराढ़ी, मनिहारी, हरला हरिजन टोला, भभुआ- भगवानपुर रोड़ से दुमदुम, सिकठी, भभुआ- दरौली रोड से कुंज, बेतरी- मनिहारी रोड से बेतरी बिंद टोला, महुअत, गोराईपुर उत्तर टोला, मचिआंव मुसहर टोला, भभुआ- बेतरी रोड़ से खलासपुर, डबढ़िया, रतवार- जिगनी रोड से रूपपुर, उफरौलिया नयी बस्ती, भेकास, मचिआंव, रूइया, दल्लीपपुर, भभुआ रोड से किसुनपुरा, रूद्रवार, भभुआ रोड़ से अवरिहां आदि गांवों में सड़क निर्माण के कार्य होगें. मरम्मत का काम भभुआ बेलाव रोड में सपनौतियां गेट से कर्मा गांव के पोखरा तक, एकौनी मईडाढ त्रिमोहानी तक, बारे मुख्य पथ से बसगितियां होते हुए नराणपुर तक, मनिहारी से बेतरी पथ, रतवार- जिगनी पथ से शिवपुर तक, भभुआ मोहनिया रोड से झिंगई डिहरा भाया कोरी तक किया जायेगा. उन्होने बताया की उक्त सड़क निर्माण में 68 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement