Advertisement
अपहरण की खबर पर पुलिस ने की मोहनिया में छापेमारी
वार्ड 15 के इसलामगंज मुहल्ले के दर्जनों घरों की ली गयी तलाशी मोहनिया शहर : पुलिस ने मंगलवार को एक युवक के अपहरण के मामले में शहर के वार्ड नंबर 15 इस्लामगंज मुहल्ला में तीन घंटे तक दर्जनों घरों में छापेमारी की, लेकिन युवक की बरामदगी नहीं हो सकी. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, मंगलवार को दो […]
वार्ड 15 के इसलामगंज मुहल्ले के दर्जनों घरों की ली गयी तलाशी
मोहनिया शहर : पुलिस ने मंगलवार को एक युवक के अपहरण के मामले में शहर के वार्ड नंबर 15 इस्लामगंज मुहल्ला में तीन घंटे तक दर्जनों घरों में छापेमारी की, लेकिन युवक की बरामदगी नहीं हो सकी. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, मंगलवार को दो बजकर 25 मिनट पर चांदनी चौक से होते हुए भभुआ रोड की तरफ एक लाल रंग की बाइक से तीन लोग बैठ कर जा रहे थे.
बीच में बैठा युवक बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था और पीछे बैठे युवकों के द्वारा उसके मुंह कोहाथ से बंद करने का प्रयास किया जा रहा था. यह स्थिति देख बाजारवासी पीछा करने लगे और इसकी सूचना चांदनी चौक पर ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जवान को दी. इसके बाद बाइक पुराने अनुमंडल कार्यालय के सड़क से होते हुए इसलामगंज में पंहुची.
लोग अपहरण की बात समझ कर पीछा करने लगे और साथ में होमगार्ड के जवान भी पीछा करने लगे. जैसे ही बाइक से तीनों लोग पुराना अनुमण्डल कार्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचे कि बाइक छोड़ कर तीनो इस्लामगंज मुहल्ले में भागने लगे और पीछे से बाजारवासी व होमगार्ड के जवान जब पहुंचे तो कोई नहीं मिला. उस समय उपस्थित लोगो ने होमगार्ड के जवानो को बताया कि तीन लोग पैदल भागते हुए आये जो आगे गली में दौड़ कर जा रहे थे. इसकी सूचना तत्काल होमगार्ड के जवानों ने थानाध्यक्ष को दी.
थाना से सभी पुलिस के अधिकारी के साथ थानाध्यक्ष इस्लामगंज मुहल्ले में पहुंचे व बारी-बारी से दर्जनों घरो में घुस कर छापेमारी की, लेकिन कुछ नहीं मिला. केवल मोटरसाइकिल पुलिस के हाथ लगी. इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जानकारी के अनुसार युवक भभुआ का था. इधर युवक के खिलाफ शिकायत लेकर देर शाम दो युवतियां थाने में पहुंची थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement