Advertisement
पौने तीन करोड़ का था लक्ष्य खर्च हुए महज “40 लाख
जिले के सिर्फ 427 किसानों ने ही की यंत्रों की खरीदारी, 2764 को जारी हुआ परमिट रुपये खर्च करने को लेकर विभाग नहीं दिखा रहा गंभीरता भभुआ नगर : सरकार द्वारा किसानों की स्थिति सुदृढ़ करने और खेती के लिए किसानों को अनुदानित दर पर आधुनिक कृषि यंत्रों की खरीदारी पर अनुदान देने की व्यवस्था […]
जिले के सिर्फ 427 किसानों ने ही की यंत्रों की खरीदारी, 2764 को जारी हुआ परमिट
रुपये खर्च करने को लेकर विभाग नहीं दिखा रहा गंभीरता
भभुआ नगर : सरकार द्वारा किसानों की स्थिति सुदृढ़ करने और खेती के लिए किसानों को अनुदानित दर पर आधुनिक कृषि यंत्रों की खरीदारी पर अनुदान देने की व्यवस्था की गयी, लेकिन अनुदानित दर पर कृषि यंत्र खरीदने में न तो किसान रुचि ले रहे हैं और न ही विभाग इस दिशा में गंभीरता दिखा रहा है. इसका नतीजा यह है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के खत्म होने में मात्र ढाई महीने बचे हैं और अब तक कृषि विभाग यांत्रीकरण पर लगभग 40 लाख रुपये ही खर्च कर सका है. इस वित्त वर्ष में जिले को कृषि यांत्रीकरण मेले के लिए लगभग पौने तीन करोड़ की राशि आवंटित की गयी थी. अब इस वित्तीय वर्ष में मात्र ढाई महीने शेष बचे हैं और बची हुई राशि को खर्च करना और किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना विभाग के लिए कड़ी चुनौती है.
मात्र 427 किसानों ने ही की खरीदारी
कृषि मेले के लिए दिये गये टारगेट को पूरा करने में विभाग काफी पीछे नजर आ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष में मात्र 427 किसानों ने ही अनुदानित दर पर विभाग से कृषि यंत्रों की खरीदारी की है. इसके लिए विभाग को 3296 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि 2764 लोगों को परमिट जारी हुआ. प्राप्त आंकड़ों से यह जाहिर होता है कि जहां एक ओर किसान अनुदानित दर पर कृषि यंत्र की खरीदारी में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर विभाग भी इस मामले में चुप्पी साधे बैठा हुआ है.
मोहनिया में पहली बार लगेगा कृषि मेला
कृषि विभाग के सचिव द्वारा बची हुई राशि को खर्च करने के लिए प्रखंडस्तर पर यांत्रीकरण मेला लगाने का निर्देश जारी किया है. अधिकारियों को इसका अनुपालन इसी महीने से करना है, बावजूद इसके लक्ष्य पाना काफी कठिन लग रहा है. जिलास्तर पर पूर्व में आयोजित कृषि मेले में भी किसानों की संख्या काफी कम दिखी थी, हालांकि अभी जिलास्तर पर तीन मेले का और आयोजन किया जायेगा. इसके अलावे सचिव के निर्देशानुसार मोहनिया प्रखंड के जगजीवन स्टेडियम में कृषि यांत्रीकरण मेला आयोजित होगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रखंडस्तर पर मोहनिया के जगजीवन स्टेडियम में आगामी 27 व 28 जनवरी को कृषि यांत्रीकरण मेले का आयोजन किया जायेगा. साथ ही जिले में भी इस वित्त वर्ष के अंत तक तीन मेले का आयोजन किया जायेगा. टारगेट को पूरा करने के लिए प्रयास जारी है.
-भरत सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement