Advertisement
घर का ताला तोड़ कर लाखों के गहने सहित रुपये उड़ाये
एक सप्ताह में चोरी की दूसरी घटना को दिया अंजाम पुलिस ने कहा-घर बंद कर जाने पर दें सूचना मोहनिया नगर : थाना क्षेत्र के पटना मोड़ स्थित शहीद बाबा मजार के पीछे रविवार की देर रात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर लाखों के जेवरात व नकदी लेकर चंपत हो गये. प्राप्त जानकारी […]
एक सप्ताह में चोरी की दूसरी घटना को दिया अंजाम
पुलिस ने कहा-घर बंद कर जाने पर दें सूचना
मोहनिया नगर : थाना क्षेत्र के पटना मोड़ स्थित शहीद बाबा मजार के पीछे रविवार की देर रात चोरों ने घर का ताला तोड़ कर लाखों के जेवरात व नकदी लेकर चंपत हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहनिया थाना क्षेत्र के शहीद बाबा मजार के पीछे किराये का मकान लेकर परिवार के साथ रह रहे सुनील सिंह निवासी चोघड़ा दुर्गावती के घर में रविवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़ बक्से में रखे लाखों के जेवरात के साथ नकदी रुपये भी ले भागे.
उक्त घटना के संबंध में सुनील सिंह ने बताया कि जंगबहादुर सिंह निवासी बरेज का अपना मकान शहीद मजार के पीछे है. वह उन्हीं के मकान में किराये पर अपने परिवार के साथ रहते हैं. 14 जनवरी को मकर संक्रांति में अपने गांव चोघड़ा दुर्गावती चला गया. जब अपने गांव से सोमवार को परिवार के साथ वापस लौटा, तो देखा कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ है और जब कमरे के अंदर गया, तो कमरे में रखा बक्सा खुला था और पूरा सामान अस्त-व्यस्त था. उसने बताया कि पत्नी लाखों रुपये के गहने और 25 हजार रुपये चोरी हुए हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक सप्ताह में इस इलाके में चोरी की यह दूसरी घटना है. कुछ दिन पहले धनंजय सिंह शिवपुर कॉलोनी के मकान में हुआ था और दूसरी घटना अभी शहीद बाबा के पीछे जंगबहादुर सिंह के मकान में हुई है. चोरी की जानकारी मिलने के बाद मौके थानाध्यक्ष मनोज कुमार पहुंच मामले की जांच की.
इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की जाती है कि वे अपने घर का ताला बंद कर अगर कहीं जा रहे हैं, तो इस बात की जानकारी थाने को दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement