Advertisement
भौतिक सत्यापन में फर्जी पाये गये 45 आवेदन रद्द
मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना में भौतिक सत्यापन के दौरान हुआ खुलासा योजना के लिए 1076 आवेदन हुए स्वीकृत भभुआ नगर : सात निश्चय के अंतर्गत ‘आर्थिक हल, युवाओं को बल’ योजना के तहत सहायता भत्ता के लिए जमा हुए 1076 आवेदनों में से 45 आवेदन फर्जी पाये गये हैं. इस फर्जीवाड़े का खुलासा डीआरसीसी […]
मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना में भौतिक सत्यापन के दौरान हुआ खुलासा
योजना के लिए 1076 आवेदन हुए स्वीकृत
भभुआ नगर : सात निश्चय के अंतर्गत ‘आर्थिक हल, युवाओं को बल’ योजना के तहत सहायता भत्ता के लिए जमा हुए 1076 आवेदनों में से 45 आवेदन फर्जी पाये गये हैं.
इस फर्जीवाड़े का खुलासा डीआरसीसी केंद्र पर आये आवेदनों के भौतिक सत्यापन के बाद हुआ है.बताया जाता है कि 45 आवेदक तथ्यों को छिपा कर योजना का लाभ लेने की फिराक में थे. विभाग ने इन्हें चेतावनी देते हुए इनके आवेदनों को निरस्त कर दिया है. जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कुल 7429 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 1878 आवेदकों को कौंसिलिंग के लिए बुलाया गया. कौंसिलिंग के बाद 1076 आवेदन स्वीकृत किये गये. वहीं, मानदंड पर खरा नहीं उतरनेवाले 296 आवेदनों को रद्द कर दिया गया. वहीं, 508 आवेदनों की जांच चल रही है. .
स्वीकृत आवेदनों का फिर होगा भौतिक सत्यापन
45 आवेदकों द्वारा तथ्यों को छिपाया गया था, इसे देखते हुए जिनके आवेदन स्वीकृत हुए हैं, उनका दोबारा भौतिक सत्यापन किया जायेगा, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके. इसके साथ ही आवेदकों से शपथपत्र भी भरवाया जा रहा है. शपथपत्र में यह भी अंकित है कि भविष्य में किसी प्रकार की सूचना के गलत पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है और योजना के तहत दिये गये रुपये वसूले जा सकते हैं. गौरतलब है कि इस योजना का लाभ वैसे आवेदकों को दिया जायेगा, जिन्होंने इंटर की पढ़ाई पूरी नहीं की है और वे बेरोजगार हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
45 फर्जी आवेदकों के आवेदन के भौतिक सत्यापन के बाद चेतावनी के साथ अस्वीकृत कर दिया गया है. स्वीकृत किये गये आवेदनों का फिर से भौतिक सत्यापन शपथपत्र के साथ डीआरसीसी केंद्र पर किया जा रहा है.
मुकेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement