23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन कर्मचारी मोबाइल फोन से यात्रियों को देते हैं ट्रेनों की सूचना

छह महीने पहले बना काउंटर लेकिन नहीं जुड़ा एनटीएइस से मोहनिया(शहर) : गया-मुगलसराय रेलखंड के भभुआ रोड स्टेशन पर रेलवे का पूछताछ काउंटर खोल दिया गया, लेकिन आज तक काउंटर में एनटीइएस (नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम) मशीन नहीं लग सकी, जिस कारण काउंटर में तैनात कर्मचारियों को अपने मोबाइल से ट्रेनों की जानकारी लेकर यात्रियों […]

छह महीने पहले बना काउंटर लेकिन नहीं जुड़ा एनटीएइस से
मोहनिया(शहर) : गया-मुगलसराय रेलखंड के भभुआ रोड स्टेशन पर रेलवे का पूछताछ काउंटर खोल दिया गया, लेकिन आज तक काउंटर में एनटीइएस (नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम) मशीन नहीं लग सकी, जिस कारण काउंटर में तैनात कर्मचारियों को अपने मोबाइल से ट्रेनों की जानकारी लेकर यात्रियों को बताना पड़ता है. गौरतलब है कि छह माह पहले स्टेशन के टिकट काउंटर के बगल में पूछताछ काउंटर बनाया गया था. उसमें चार कर्मचारी भी तैनात हैं लेकिन काउंटर को एनटीइएस मशीन से नहीं जोड़ा गया, जिससे ट्रेनों की सही जानकारी यात्रियों को नहीं मिल पाती है.
क्या कहते हैं कर्मचारी: इस संबंध में पूछताछ काउंटर में तैनात कर्मचारी दीपक कुमार ने बताया कि एनटीइएस नहीं होने से काफी परेशानी होती है. किसी तरह मोबाइल से देख कर यात्रियों को बताते हैं.
क्या कहते है स्टेशन प्रबंधक : इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक सरोज रंजन सिंह ने बताया कि यह सही बात है कि पूछताछ काउंटर को आज तक एनटीइएस मशीन से नहीं जोड़ा गया, जिससे परेशानी होती है. इसको लेकर वरीय अधिकारी को कहा गया है.क्या कहते है डीआरएम : इस संबंध में मुगलसराय मंडल के डीआरएम किशोर कुमार के मोबाईल नंबर 9794848000 पर दो बार संपर्क किये लेकिन फोन नहीं उठाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें