23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में एंटी रैबिज सूई खत्म

कुत्ते के काटने के बाद लगनेवाली सूई के लिए दर-दर की ठोकरें खाते रहे मरीज भभुआ कार्यालय : सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार एवं दवाओं की आपूर्ति के लिए किये जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. बुधवार को कुत्ता काटने के बाद लगनेवाली एंटी रेबीज सुई के लिए पहुंचे दर्जनों की संख्या […]

कुत्ते के काटने के बाद लगनेवाली सूई के लिए दर-दर की ठोकरें खाते रहे मरीज
भभुआ कार्यालय : सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार एवं दवाओं की आपूर्ति के लिए किये जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. बुधवार को कुत्ता काटने के बाद लगनेवाली एंटी रेबीज सुई के लिए पहुंचे दर्जनों की संख्या में मरीज दर-दर की ठोकर खाते नजर आये. फिर भी मरीजों को एंटी रेबीज सुई नहीं मिल पायी.
दरअसल, बुधवार को सदर अस्पताल में कुत्ता काटने के बाद रामपुर के प्रदुमन कुमार अपने भतीजी को, भगवानपुर प्रखंड के रामगढ़ गांव निवासी बाबूलाल यादव अपने लड़के को, सोनहन थाने के सिंझुआ गांव की प्रियंका कुमारी अपने बहन के लड़के को सहित अन्य कई लोग एंटी रेबीज सुई दिलवाने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे लेकिन, 12 बजे तक एंटी रेबीज की सुई देनेवाला वार्ड खुला हीं नहीं था. जब लोगों ने इसे लेकर हंगामा मचाया तो वार्ड खुला और लगभग आधा दर्जन लोगों को एंटी रेबीज की सुई दी गयी और इसके बाद बताया गया कि सुई समाप्त हो गयी और वार्ड के सामने सुई समाप्त होने की सूचना लिख कर टांग दी गयी जिसके बाद दर्जनों की संख्या में सुई दिलवाने पहुंचे मरीजों को वापस लौटना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें