भगवानपुर : नववर्ष पर दर्शन के लिए प्रखंड क्षेत्र के पवरा पहाड़ी पर स्थित अति प्राचीन मां मुंडेश्वरी धाम में लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं माता के मंदिर में मत्था टेका और साल सभी के लिए बढ़िया हो, इसकी मंगलकामना की. मंदिर के आसपास आये हुए श्रद्धालुओं ने प्रकृतिक मनोरम व खूबसूरतवादियों के बीच पिकनिक स्पॉट […]
भगवानपुर : नववर्ष पर दर्शन के लिए प्रखंड क्षेत्र के पवरा पहाड़ी पर स्थित अति प्राचीन मां मुंडेश्वरी धाम में लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं माता के मंदिर में मत्था टेका और साल सभी के लिए बढ़िया हो, इसकी मंगलकामना की. मंदिर के आसपास आये हुए श्रद्धालुओं ने प्रकृतिक मनोरम व खूबसूरतवादियों के बीच पिकनिक स्पॉट पर पहुंच मौजमस्ती की गयी.
मां मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास समिति की तरफ से श्रद्धालुओं को सुविधा पहुंचाने के लिए विशेष तैयारी की गयी थी. श्रद्धालुओं के स्वागत में गुब्बारों का तीन-तीन जगह स्वागत द्वार बनवाया गया था. मंदिर तक जानेवाली सड़क की साफ-सफाई भी की गयी थी. मुंडेश्वरी पहाड़ पर जानेवाली सड़क के बगल की दीवार की भी रंगाई-पुताई की गयी थी.
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस रही चुस्त
मुंडेश्वरी धाम में श्रद्धालुओं की उमड़े भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला तथा पुरुष पुलिस बल के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की भी व्यवस्था की गयी थी. वाहनों को नियंत्रित करने के लिए पहाड़ के नीचे पुलिस बल मौजूद थे. पिकनिक मनानेवाले स्थल पर गाने की धुन पर पिकनिक मनानेवाले लोग थिरकते नजर आये और मनपसंद चीजें बना कर लोगों ने मौज-मस्ती की.