रामगढ़ : रविवार को नववर्ष के मौके पर लोगों का उत्साह चरम पर रहा. लोगों ने कई पिकनिक स्पॉटों पर पहुंच कर कई प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाया. नववर्ष के आगमन पर लोगों ने अपने मित्रों व रिश्तेदारों को फोन के माध्यम से उन्हें बधाई दी. लोगों द्वारा बधाई देने का सिलसिला शनिवार की रात्रि बारह बजे के बाद शुरू हो गयी है.
कई बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड के जरिये लोगों को नववर्ष पर बधाई संदेश दिया और नववर्ष पर खेल का खूब आनंद उठाया. लोगों ने गोड़सरा पोखरे पटसेरवा व अकोढ़ी गांव स्थित दुर्गावती नदी तट पर पहुंच कर पिकनिक का आनंद उठाया. कई लोगों ने रविवार की सुबह गाड़ियों को बुक करा कर मां मुंडेश्वरी का दर्शन करने सहित जगदहवा डैम, मांझरकुंड, तेल्हाड़ कुंड, इंद्रपुरी डैम, दुर्गावती जलाशय परियोजना करमचट बांध आदि कई जगहों पर सैर सपाटा के लिए गये.