13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

87 लाख होल्डिंग टैक्स बकाया

दूरसंचार कंपनियों को नगर पर्षद प्रशासन ने भेजा नोटिस नियमों को ताक पर रख कर शहर में लगाये गये मोबाइल टॉवर भभुआ नगर : शहर में नियमों को ताक पर रख कर मोबाइल टावर लगाये गये हैं. मोबाइल टावर संचालित करनेवाली कंपनियां नियमित रूप से होल्डिंग टैक्स भी नहीं देती. शहर के कई वार्डों में […]

दूरसंचार कंपनियों को नगर पर्षद प्रशासन ने भेजा नोटिस

नियमों को ताक पर रख कर शहर में लगाये गये मोबाइल टॉवर
भभुआ नगर : शहर में नियमों को ताक पर रख कर मोबाइल टावर लगाये गये हैं. मोबाइल टावर संचालित करनेवाली कंपनियां नियमित रूप से होल्डिंग टैक्स भी नहीं देती. शहर के कई वार्डों में विभिन्न कंपनियों के टावरों पर करीब 87 लाख रुपया होल्डिंग टैक्स बकाया है. इसकी वसूली के लिए नगर पर्षद प्रशासन द्वारा टावर मालिकों को नोटिस भेजा गया है. जानकारी के अनुसार शहर में करीब 19 मोबाइल टावर हैं, जिसमें प्रत्येक मोबाइल टावर के आठ हजार रुपये की दर से सलाना होल्डिंग टैक्स वसूल किया जाना है.अब तक किसी कंपनी द्वारा टैक्स नहीं जमा किया गया है.
– कंपनियों पर बकाया होल्डिंग टैक्स
शहर के वार्ड नंबर छह में आइडिया मोबाइल टावर पर 95 हजार, वार्ड 15 में टाटा टेलिज सर्विसेज पर 68 हजार, वार्ड पांच में आइडिया पर 60 हजार, टाटा इंफ्रो प्रा. सर्विसेज पर 92 हजार, एक्सल टेलीकॉम पर 68 हजार, ट्रांसजेड इंफ्रास्ट्रक्चर पर एक लाख 59 हजार, वार्ड 25 में लगे वायरलेस टीटी एयरसेल पर 68 हजार वार्ड तीन में वायरलेस टीटी एयरसेल पर 33 हजार, वार्ड 25 में बीएसएनएल पर एक लाख, वार्ड 21 में बीएसएनएल पर एक लाख, वार्ड 12 में रिलायंस पर 70 हजार, वार्ड 21 में आइडिया पर एक लाख रुपया, वार्ड चार सहित अन्य वार्डों में तीन एयरटेल टावर पर दो लाख 80 हजार रुपया तथा वार्ड 25 में एयरसेल मोबाइल टावर पर 50 हजार रुपया होल्डिंग टैक्स बकाया है. इन सभी मोबाइल टावर कंपनियों के मालिकों पर नगर पर्षद द्वारा नोटिस जारी किया गया है. मोबाइल टावर से निकलनेवाला रेडिएशन स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, लेकिन शहर में घनी आबादी के बीच ही नियमों को ताक पर रख कर मोबाइल टावर लगाये गये हैं. इससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है. सदर अस्पताल के डाॅ संतोष सिंह का कहना है कि टावर से निकलनेवाली तरंगों से मनुष्य के शरीर में सिरदर्द, चक्कर, डिप्रेशन, दिमागी कमजोरी, ब्रेन पर नाकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें