Advertisement
आज निकलेगा जुलूस-ए मोहम्मदी, सुरक्षा सख्त
भभुआ सदर : पैगंबर इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश (जन्मदिन) सोमवार को अकीदत और खुशी के साथ मनायी जायेगी. इसको लेकर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में गाजे-बाजे के साथ जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला जायेगा. ईदमिलादुन्नबी यानी जन्मदिवस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पूरे शहर को हरे रंग […]
भभुआ सदर : पैगंबर इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश (जन्मदिन) सोमवार को अकीदत और खुशी के साथ मनायी जायेगी. इसको लेकर मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में गाजे-बाजे के साथ जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला जायेगा. ईदमिलादुन्नबी यानी जन्मदिवस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पूरे शहर को हरे रंग के झंडों और बैनरों से पाट दिया गया है.
पुलिस प्रशासन ने भी जुलूस और इस दौरान भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किया है. शहर के कई संवेदनशील स्थानों पर पुरुष-महिला जवानों के साथ अधिकारियों की तैनाती की गयी है. सोमवार को जुलूस की शुरुआत बाइक जुलूस के साथ होगी.
बज्म-ए-मुस्तफा कमेटी की ओर से निकलनेवाला यह जुलूस एकता चौक से कचहरी रोड होते हुए पटेल चौक तक जायेगा. पुन: पटेल चौक से होते हुए छावनी मुहल्ला, सब्जीमंडी, पुराना चौक होते हुए एकता चौक पर समाप्त होगी. इसके बाद दोपहर एक बजे से शहर के विभिन्न मुहल्लों से निकला मोहम्मदी-ए-जुलूस मुख्य मार्गों पर भ्रमण करेगा. देर शाम शहर के पुराना थाना स्थित मजार पर खादिमें शोहदा कमेटी की ओर से लंगर, कव्वाली के साथ जलशे का कार्यक्रम रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement