कुदरा- भभुआ बस पड़ाव बन कर तैयार, गांवों के लिए भी छूटेंगी बसें
Advertisement
लोगां को नये साल में मिलेगा हाइटेक बस स्टैंड
कुदरा- भभुआ बस पड़ाव बन कर तैयार, गांवों के लिए भी छूटेंगी बसें भभुआ शहर : जिला स्थापना के 25 वर्ष होने के बाद भी शहर के पूर्वी तरफ जानेवाली गाड़ियों के लिए स्टैंड की व्यवस्था नहीं की गयी थी. लोगों को बस पकड़ने के लिये कुदरा- भभुआ मुख्य पथ पर लगे बसों पर ही […]
भभुआ शहर : जिला स्थापना के 25 वर्ष होने के बाद भी शहर के पूर्वी तरफ जानेवाली गाड़ियों के लिए स्टैंड की व्यवस्था नहीं की गयी थी. लोगों को बस पकड़ने के लिये कुदरा- भभुआ मुख्य पथ पर लगे बसों पर ही सवार होकर यात्रा करनी पड़ती थी. ज्यादा परेशानी, तो तब होती थी जब लोग बस पडाव पर पहुंचते है और लोगों को कुछ समय तक बस का इंतजार करना पड़ता. वहां न तो बैठने की सुविधा थी और न ही पेयजल की. बस पकड़ने गयी महिलाओं को ज्यादा तकलीफ होती है.
वहां शौचालय की भी सुविधा नहीं है. गौरतलब है कि भभुआ- कुदरा पथ पर बना बस स्टैंड बन कर तैयार हो गया है.उसे नये साल में यात्रियों के लिये खोल दिया जायेगा. बस यात्रियों की परेशानियों का भी पूरा ख्याल रखते हुयए बस स्टैंड बनाया गया है. लोगों को बस पकड़ने में किसी तरह की परेशानी न हो और बस की जानकारी आसानी से मिल जाये इसकी भी व्यवस्था की गयी है. बस स्टैंड को अत्याधुनिक बनाने का प्रयास किया गया है.
यात्रियों को क्या मिलेगी सुविधा
तीन करोड़ की लागत से भभुआ- कुदरा पथ के लिए बने बस स्टैंड में गाडियां व्यवस्थित रूप से लगे और जिन गाडियों को जाने का समय हो उन्हें समय पर निकालने की पूरी व्यवस्था है. यात्रियों की सुविधा के मुताबिक टिकट काउंटर बनाये गये हैं. यात्रियों के बैठने, शौचालय व पानी की भी सुविधा है.
निश्चित स्थान पर खड़ी होंगी बसें
नये बस स्टैंड में कुदरा, सासाराम, रामपुर, चेनारी सहित आसपास पास के गांवों के लिए भी बसें छूटेंगी. लोगों को वहां से भभुआ- कुदरा पथ व भभुआ- रामपुर पथ के ग्रामीण इलाकों से चलने वाली गाडियां भी मिलेंगी. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बसों को खुलने का स्थान चिह्नित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement