Advertisement
सीएम का स्वागत करेंगे हरे-भरे रास्ते
भभुआ शहर : मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा को ले वन विभाग तैयारी में जुट गया है. कैमूर की पहचान वन और जंगलों से है इसको देखते हुए वन विभाग मुख्यमंत्री के गुजरने वाले सभी रास्तों में पौधारोपण कर रहा है. शहर सुंदर कैसे दिखे, इस दिशा में जिला पदाधिकारी द्वारा ग्रीन भभुआ- क्लिन भभुआ व […]
भभुआ शहर : मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा को ले वन विभाग तैयारी में जुट गया है. कैमूर की पहचान वन और जंगलों से है इसको देखते हुए वन विभाग मुख्यमंत्री के गुजरने वाले सभी रास्तों में पौधारोपण कर रहा है. शहर सुंदर कैसे दिखे, इस दिशा में जिला पदाधिकारी द्वारा ग्रीन भभुआ- क्लिन भभुआ व विकसित भभुआ का स्लोगन दिया गया है़
गौरतलब है कि नयी सरकार के गठन के बाद सरकार द्वारा सात निश्चय लिये गये और समय- समय पर लिये गये निश्चय का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया. उसी निश्चय यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री का जिले में आगमन है, जिसे लेकर सभी विभाग संबंधित कार्य की रूपरेखा देने में जुट गया है. शहर को ग्रीन करने की तैयारी शुरू हो गयी है़ मुख्यमंत्री का काफिला जहां से गुजरेगा उन रास्तों पर पौधे लगाये जायेंगे़ जानकारी के अनुसार वन विभाग द्वारा शहर के पटेल चौक से लेकर एकता चौक और एकता चौक से समाहरणालय तक सड़कों के बीच में पौधे लगाने की योजना है़ भभुआ- भगवानपुर पथ से जिला निबंधन सह परामर्श कार्यालय तक पौधा लगाने की योजना वन है़ भभुआ- मोहनिया पथ से परिसदन तक पौधे लगेंगे़
वन विभाग ने शहर के मुख्य मार्गों को हरा-भरा करने की कवायद तेज कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार सीएम पुलिस लाइन में उतरने के बाद परिसदन जायेंगे़ इसको लेकर वन विभाग सड़क किनारे पौधे लगा रहा है़ जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र जाने वाले रास्ते वन व रहेंगे़
क्या कहते हैं अधिकारी
कैमूर जिले की पहचान वनों और जंगलों से है़ इसको देखते हुए वन विभाग मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा पर काफिले के गुजरने वाले सभी रास्तों को हरा-भरा कर रहा है. जिला सुंदर दिखे इस दिशा में मुख्य मार्गों पर भी पौधे लगाये गये हैं.
सत्यजीत कुमार, डीएफओ, कैमूर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement