रामगढ़. कैमूर के प्रतिभावान खिलाड़ी अनंत प्रताप सिंह ने नेशनल स्तरीय बालीबॉल प्रतियोगिता में बेस्ट प्रदर्शन कर कैमूर जिले का नाम रौशन किया है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के एकवना भीम राव आंबेडकर ग्राउंड में पांच दिवसीय बालीबॉल नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेकर अनंत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
पहले दिन बिहार की टीम ने भाग लिया और बिहार की टीम के साथ खिलाड़ी अनंत सिंह के द्वारा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बिहार की टीम को वेस्ट बंगाल व केरला की टीम को हरा कर जीत दिलायी़ क्षेत्र के लोग अनंत की कामयाबी पर गर्व करने लगे हैं. खेल प्रशिक्षक अलोक सिंह ने बताया कि खिलाड़ी अनंत प्रताप सिंह चांद का रहने वाले है. देवहलियां में कई दिनों तक कैंप में उसे प्रशिक्षण दिया गया है़ इस कैंप में ट्रेंनिग लेनेवाले 10 खिलाड़ी नेशनल स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अब तक भाग ले चुके हैं. उन्होंने ने बताया कि मिनी नेशनल वॉलीबॉल मध्य प्रदेश में भाग लेने पूर्व उनका ट्रायल 15 नंबर को हुआ था.