28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेट कॉपी मिलने पर छात्रों का हंगामा

मौके पर पहुंची पुलिस, परीक्षार्थियों ने लेट से कॉपी देने का लगाया आरोप भभुआ नगर : इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा को ले शहर के सब्जीमंडी रोड में स्थित गर्ल्स हाईस्कूल में परीक्षा की दूसरी पाली के दौरान कॉपी लेट मिलने पर छात्रों ने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा खत्म होने के बाद जमकर बवाल काटा. परीक्षार्थियों […]

मौके पर पहुंची पुलिस, परीक्षार्थियों ने लेट से कॉपी देने का लगाया आरोप

भभुआ नगर : इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा को ले शहर के सब्जीमंडी रोड में स्थित गर्ल्स हाईस्कूल में परीक्षा की दूसरी पाली के दौरान कॉपी लेट मिलने पर छात्रों ने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा खत्म होने के बाद जमकर बवाल काटा. परीक्षार्थियों का आरोप था कि परीक्षा की दूसरी पाली 1:45 पर शुरु होनी थी लेकिन हमें पहली कॉपी 3 बज कर 15 मिनट पर और दूसरी कॉपी 4 बजकर 30 मिनट मिली.
जिसकी वजह से हम काफी प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाये. परीक्षा जब खत्म हुई तो छात्रों ने समय बढ़ाये जाने की मांग की लेकिन उन्हें अतिरिक्त समय नहीं दिया गया. वहीं स्कूल में बिजली की कोई व्यवस्था नहीं होने से भी छात्रों को परीक्षा के दौरान काफी परेशानी झेलनी पड़ी. गौरतलब है कि इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर शहर में एक ही परीक्षा केंद्र बनाया गया था.
पहली पाली में साइंस व कॉर्मस के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. वहीं दूसरी पाली में आर्ट्स विषय की परीक्षा हुई. लेट कॉपी के मिलने की शिकायत को लेकर छात्रों ने परीक्षा केंद्र पर जमकर बवाल भी मचाया. इसकी वजह से स्कूल के सारे शिक्षक एक कमरे में घुस गये और तत्काल इसकी सूचना नगर थाने को दी. पुलिस ने छात्रों की भीड़ तितर-बितर करने के लिए हलका बल भी प्रयोग किया. छात्रों का गुस्सा इतने पर हीं नहीं रुका. परीक्षार्थियों की मांग थी कि इस परीक्षा को रद‍्द कर फिर से परीक्षा ली जाये. हंगामे की सूचना पा कर कुछ देर बाद भभुआ सीओ भी पहुंचे और उन्होंने भी छात्रों को समझाते हुए कहा कि आपकी यदि कोई समस्या है तो आप एक आवेदन डीएम के यहां दे सकते हैं जिसके बाद छात्रों का गुस्सा कम हुआ. इस संबंध में जब हेडमास्टर सहादूर राम से बता की गयी तो उन्होंने बताया कि छात्रों का आरोप बेबुनियाद है. कॉपी बांटने में 10 से 15 मिनट की देरी हुई थी. परीक्षा केंद्र के एक कमरे में कुछ उदंड छात्रों द्वारा इस तरह की हरकत की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें