Advertisement
15 नवंबर से होगी धान की खरीद, तैयारी शुरू
किसानों को कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भभुआ शहर : सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2016- 17 के लिए धान की खरीद 15 नवंबर से शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है. विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सभी पैक्स और व्यापार मंडल के माध्यम से धान की खरीदारी […]
किसानों को कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
भभुआ शहर : सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2016- 17 के लिए धान की खरीद 15 नवंबर से शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है. विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सभी पैक्स और व्यापार मंडल के माध्यम से धान की खरीदारी की जायेगी.
सरकार ने इस साल धान का समर्थन मूल्य साधारण धान के लिये 1470 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए के धान के लिये 1510 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है.
किसानों को धान पैक्स या व्यापार मंडल को देने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार किसान चाहे अपने खेतों में धान का उत्पादन करे या किसी की जमीन में उपजाये, उसका भी धान सरकार खरीदेगा. इसके लिये किसान को सहकारिता विभाग की वेबसाइट cooperative.bin.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
रजिस्ट्रेशन में किसान को अपना फोटो, पहचान पत्र या आधार कार्ड या मान्यता प्राप्त पहचान पत्र, भू- स्वामित्व प्रमाण पत्र, जमीन की रसीद व बैंक पासबुक को भी ऑनलाइन करना होगा. वहीं जिन किसानों ने दूसरों के खेतों में उत्पादन किया है उन्हें अपना फोटो, पहचान पत्र या आधार कार्ड या मान्यता प्राप्त पहचान पत्र, बैंक पासबुक, धान उत्पादन व उनके द्वारा प्रयुक्त भूमि का रकबा तथा स्व- घोषणा पत्र के साथ वार्ड सदस्य या किसान सलाहकार की अनुशंसा रहने पर उनका धान लिया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement