15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, मामला दर्ज

लड़की के पिता ने ससुरालवालों के खिलाफ भभुआ थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी 2013 में रामगढ़ थाने के संगापुर की मंजु कुमारी की सोनडिहरा के सरोज राम के साथ हुई थी शादी भभुआ कार्यालय : दहेज की मांग को लेकर लड़के वालों द्वारा लड़की की हत्या कर शव जलाने का मामला मंगलवार को भभुआ थाने […]

लड़की के पिता ने ससुरालवालों के खिलाफ भभुआ थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
2013 में रामगढ़ थाने के संगापुर की मंजु कुमारी की सोनडिहरा के सरोज राम के साथ हुई थी शादी
भभुआ कार्यालय : दहेज की मांग को लेकर लड़के वालों द्वारा लड़की की हत्या कर शव जलाने का मामला मंगलवार को भभुआ थाने में दर्ज कराया गया. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक रामगढ़ थाने के संगापुर गांव निवासी जोखन राम की पुत्री मंजु कुमारी की शादी 2013 में सोनडिहरा के सरोज राम से हुई थी. शादी के बाद से हीं सरोज राम के परिवारवाले दहेज में कभी फ्रीज, कभी कुलर तो कभी भैंस की मांग कर रहे थे. आर्थिक रुप से कमजोर जोखन ने दहेज का बहुत दबाव पड़ने पर सरोज राम के परिवारवालों को कुछ दिनों पूर्व दहेज में भैंस दिया था.
अब वे फ्रीज व कुलर की मांग पर अड़ गये थे और जब फ्रीज व कुलर नहीं दिये जाने पर विवाहिता मंजु कुमारी की हत्या कर शव को जला दिया. लड़की के पिता जोखन राम को 31 अक्तूबर की शाम 5 बजे सोनडिहरा के किसी व्यक्ति ने उक्त घटना की सूचना मोबाइल पर दी जिसके बाद वे रात के 8 बजे सोनडिहरा पहुंचे तो पाया कि लड़की का शव ससुरालवालों ने जला दिया जिसके बाद वो भभुआ थाने पहुंच कर लड़का सरोज राम सहित उसके मां, भाई व भाभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें