Advertisement
14 हजार घरों में जल्द होगी नलों से जलापूर्ति
भभुआ नगर : मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में से एक ‘हर घर नल का जल’ योजना का शुभारंभ हो चुका है. इस योजना के तहत पीएचइडी विभाग को दो करोड़ 53 लाख 64 हजार 300 रुपये का आवंटन स्वीकृत किया गया है. विभाग इस योजना से लगभग 14 हजार घरों को नल के जल से […]
भभुआ नगर : मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में से एक ‘हर घर नल का जल’ योजना का शुभारंभ हो चुका है. इस योजना के तहत पीएचइडी विभाग को दो करोड़ 53 लाख 64 हजार 300 रुपये का आवंटन स्वीकृत किया गया है. विभाग इस योजना से लगभग 14 हजार घरों को नल के जल से जोड़ेगा. मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में यह योजना एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल है.
पीएचइडी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में इस योजना के तहत विभाग द्वारा जहां पूर्व से पेयजल आपूर्ति योजना लगायी गयी है वहां के पोषक क्षेत्र के प्रत्येक घरों तक विभाग को नल का जल पहुंचाना है. पेयजल आपूर्ति योजना से अभी जिले के 26 गांव जुड़े हुए हैं. इन गांवों के कुल 14015 घरों को विभाग नप जल योजना से जोड़ेगा जिसमें, पूर्व में पेयजल आपूर्ति वाले इन गांवों के 624 घरों को नल से जोड़ा जा चुका है. शेष 13391 घरों को जोड़ने के लिए प्रस्ताव बना कर मुख्यालय को भेजा गया था. इसके आलोक में इस योजना के तहत दो करोड़ 53 लाख 64 हजार 300 रुपये की स्वीकृति मुख्यालय से प्राप्त हो चुकी है. आवंटन आते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.
प्रतिमाह पांच रुपये लिया जायेगा शुल्क : हर घर नल का जल योजना के तहत जिन घरों में नल का कनेक्शन दिया जायेगा. उनसे प्रतिमाह पांच रुपये का शुल्क लिया जायेगा. एक कनेक्शन पर लगभग 1900 रुपये के आसपास खर्च आता है.
योजना के तहत नगर क्षेत्र में नल का जल पहुंचाने के लिए नगर पर्षद भभुआ द्वारा 8010 घरों का सर्वे कर बिहार राज्य जल निगम को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है. जिस आलोक में जल निगम नल लगाने का कार्य कराया जायेगा जबकि, ग्रामीण क्षेत्र में नल का जल पहुंचाने की जिम्मेदारी उठा रहा ग्रामीण विकास विभाग अभी सर्वे कार्य में ही फंसा हुआ है. ग्रामीण विकास विभाग को 14वीं और 15वीं वित्त योजना की 40 प्रतिशत राशि इस योजना पर खर्च करनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement