36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसवीपी कॉलेज में बनेगा स्थापना स्मृति भवन

लौह पुरुष की 141वीं जयंती व कॉलेज का 59वां स्थापना दिवस मनाया गया नये प्रशासनिक भवन का हुआ शुभारंभ राष्ट्रीय एकता दिवस पर भरा गया शपथपत्र भभुआ नगर : शहर के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित सरदार वल्लभ भाई पटेल (एसवीपी) कॉलेज में लौह पुरुष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की 141वीं जंयती व कॉलेज […]

लौह पुरुष की 141वीं जयंती व कॉलेज का 59वां स्थापना दिवस मनाया गया
नये प्रशासनिक भवन का हुआ शुभारंभ
राष्ट्रीय एकता दिवस पर भरा गया शपथपत्र
भभुआ नगर : शहर के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित सरदार वल्लभ भाई पटेल (एसवीपी) कॉलेज में लौह पुरुष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की 141वीं जंयती व कॉलेज का 59वां स्थापना दिवस पूरे उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद‍्घाटन बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल को लौह पुरुष का दर्जा दृढ़इच्छाशक्ति और देश की एकता को बनाये रखने के लिए कहा जाता है आज के परिवेश में सरदार पटेल की प्रासंगिकता और ज्यादा बढ़ गयी है.
उन्होंने देश की एकता को एक सूत्र में पिरोये रखने के लिए अपने जीवन काल में काफी सराहनीय कार्य किया. उन्होंने इस मौके पर कॉलेज परिसर में एक स्थापना स्मृति भवन बनाये जाने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति प्रदान की और कहा कि इस भवन का निर्माण जल्द कराया जायेगा जिसमें कॉलेज के भूमि दाताओं की स्मृति को सहेजा जायेगा. इस प्रस्ताव को दाउजी पटेल ने मंच पर रखा. साथ हीं इस मौके पर कॉलेज की नींव रखनेवाले बाबू गुप्तनाथ सिंह को भी पूरी श्रद्धा के साथ याद किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता शासी निकाय के पूर्व अध्यक्ष भानूप्रताप सिंह व मंच संचालन प्रो. कमला सिंह ने किया. इस मौके पर कॉलेज की बीसीए विभाग की छात्राओं ने स्वागत गीत ‘कृपा आपकी जो आप यहां पधारे लगता है आये मोहन प्यारे ‘ से कार्यक्रम का आगाज किया.
हारमोनियम पर कॉलेज के फिलास्पी विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डा. टीएन पांडेय ने अपनी कला से उपस्थित लोगों का दिल जीता. इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डा. एसएन लाल ने कहा कि आज का दिन हर दृष्टि कोण से स्वर्गिय और ऐतिहासिक है. साथ हीं उन्होंने यह बताया कि इस वर्ष के अंत तक कॉलेज को नैक से भी मान्यता मिलने की पूरी संभावना है जिसके बाद कॉलेज के चहूंमुखी विकास और शैक्षणिक विकास की रफ‍्तार और तेज होगी.
कॉलेज को स्टूडेंट‍्स की सुविधा और यहां के शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए कॉलेज की पूरी टीम प्रयासरत हैं इस मौके पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त विरेंद्र सिंह ने भी अपने संबोधन में सरदार पटेल की जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला. इसके अलावे जगतपुर डिग्री कॉलेज की राजनीतिशास्त्र विभाग की आदिति मिश्रा ने भी अपने विचार रखे.
धन्यवाद ज्ञापन डा. टीएन पांडेय ने किया. इस मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ पत्र भी भरा गया. इस दौरान हीरा सिंह, अमरदेव सिंह, दाउजी पटेल, बिरजू पटेल, बद्री सिंह,शिक्षक राम प्रसाद सिंह, प्रो. ब्रम्हदेव सिंह, डा. सीतारमण पांडेय, प्रो. बसंता. डा. गोपनाथ सिंह, प्रो. जगजीत सिंह, प्रो. एसपी शर्मा सहित कॉलेज के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें