17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोट से हुई थी छात्रा की मौत

चैनपुर के करजावं में छात्रा के हत्या मामले में दो गिरफ्तार भभुआ कार्यालय : दो दिनों पूर्व चैनपुर थाना क्षेत्र के खरिगांवा-दुर्गावती पथ पर करजांव के पास मोटरसाइकिल की चपेट में आने से हुई फकराबाद की छात्रा सुधा कुमारी की मौत मामले में गुरुवार को चैनपुर पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में […]

चैनपुर के करजावं में छात्रा के हत्या मामले में दो गिरफ्तार
भभुआ कार्यालय : दो दिनों पूर्व चैनपुर थाना क्षेत्र के खरिगांवा-दुर्गावती पथ पर करजांव के पास मोटरसाइकिल की चपेट में आने से हुई फकराबाद की छात्रा सुधा कुमारी की मौत मामले में गुरुवार को चैनपुर पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि छात्रा की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई है वहीं शरीर पर घसीटे जाने के कोई निशान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं है.
गौरतलब है कि मृत छात्रा सुधा के साथ मौजूद अन्य तीन छात्राओं एवं परिजनों ने यह आरोप लगाते हुए चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि जब सुधा अपने सहेलियों के साथ स्कूल जा रही थी तब मोटरसाइिकल सवार तीन युवक छेड़खानी के नियत से उसका दुपट‍्टा खिंचे जिसमें उसका दुपट‍्टा मोटरसाइिकल में फंस गया और लगभग दो सौ मीटर तक मोटरसाइिकल के साथ घसटाते हुए चली गयी जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. उक्त मामले में परिजनों द्वारा हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मोटरसाइिकल चालक करजांव के कृष्ण कुमार सहित दो अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने उक्त मामले का अनुसंधान प्राथमिकता के आधार पर शुरु कर दिया है.
गुरुवार को मिले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत छात्रा सुधा के शरीर पर घसीटे जाने के कोई निशान नहीं पाये गये हैं. सुधा के मौत का कारण सर में चोट लगना बताया गया है. वहीं पुलिस के सामने करजी के नथूनी शर्मा नामक प्रत्यक्षदर्शी ने भी बयान दिया है. प्रत्यक्षदर्शी नथूनी के मुताबिक कृष्ण बहुत तेज गति से बाइक चला रहा था, इसी क्रम में उक्त छात्रा बाइक की चपेट में आ गयी.
वहीं बाइक चालक भी बाइक के साथ थोड़ी दूर आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं पुलिस ने बाइक चालक कृष्णा के साथ उसके बाइक पर बैठे दो युवकों को भी गिरफतार कर लिया है उन दो लड़कों ने पुलिस के सामने दिये अपने बयान में बताया है कि वे हाटा से ट‍्यूशन कर अपने घर करजी लौट रहे थे इसी क्रम में खरिगांवा के पास बाइक से करजांव का कृष्ण कुमार मिल गया जिसने उन्हें लिफ‍्ट दे दिया और उसी के साथ वे अपने गांव आने लगे. बाइक चालक कृष्ण काफी तेज बाइक चला रहा था जिसके लिए उसे बाइक पर बैठे दोनों छात्रों ने मना भी किया था. लेकिन, वह नहीं माना. गिरफतार छात्रों ने छेड़खानी के बात से इनकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें