36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

400 क्विंटल हवन सामग्री से दी आहुति

प्रसाद के रूप में दिया गया पूड़ी-सब्जी व दाल-भात मोहनिया शहर : अनुमंडल मुख्यालय के पूरब स्थित पकड़ीहार गांव में चल रहे सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की समाप्ति रविवार को हो गयी. इसमें राजनेता से लेकर अभिनेता सहित लाखों श्रद्धालु शामिल हुए. रविवार को यज्ञ की पूर्णाहुति की गयी. इसमें 400 क्विंटल के […]

प्रसाद के रूप में दिया गया पूड़ी-सब्जी व दाल-भात
मोहनिया शहर : अनुमंडल मुख्यालय के पूरब स्थित पकड़ीहार गांव में चल रहे सात दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की समाप्ति रविवार को हो गयी. इसमें राजनेता से लेकर अभिनेता सहित लाखों श्रद्धालु शामिल हुए. रविवार को यज्ञ की पूर्णाहुति की गयी. इसमें 400 क्विंटल के हवन सामग्री का उपयोग किया गया. पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. प्रतिदिन की तरह सुबह में योग की जानकारी व लोगों द्वारा यज्ञशाला की परिक्रमा की गयी. लोगों ने सुविख्यात त्रिदंडी स्वामी के शिष्य जीयर स्वामी का दर्शन भी किया.
गौरतलब है कि दुर्गा पूजा के दिन हाथी, घोड़े के साथ रतवार गांव के पास स्थित दुर्गावती नदी से जलभरी के साथ श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ किया गया था. गौरतलब है कि उक्त गांव में सुविख्यात स्वामी जीयर स्वामी जी द्वारा चातुर्मासी ज्ञान कथा कही जा रहा थी. इसके बाद दुर्गापूजा के दिन से श्री लक्ष्मी नारायण सात दिवसीय यज्ञ शुरू हुआ.
भंडारा में जुटे श्रद्धालु
यज्ञ की समाप्ति पर भव्य रूप से आयोजित भंडारा में रविवार को प्रत्येक दिन से अधिक लोगों की भीड़ दिखी. प्रसाद के रूप में पुरी-सब्जी व दाल-भात-सब्जी दी गयी. प्रसाद लेने के लिए लोगों का हुजूम सुबह से ही उमड़ रहा था़ महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी.
अनुष्ठान से चारों तरफ बही भक्ति की रसधारा
रविवार को जिले के कोने-कोने से लोग पकड़ीहार यज्ञ में पहुंच रहे थे. हर तरफ श्रद्धालु ही नजर आ रहे थे. मुठानी स्टेशन से लेकर मोहनिया व पुसौली की ओर से आने वाली बसों से लोग उतर कर यज्ञ स्थल तक पहुंच रहे थे. यज्ञ के मुख्य द्वार के पास अखंड हरीकीर्तन चल रहा था.
यज्ञ स्थल के बाहर रामचरित मानस पाठ व अंदर विद्वान द्वारा भागवत रामानुज दर्शन ज्योति एवं कर्मकांड पर आधारित कथा कही जा रही थी. इसमें व्यास रामानुज आचार्य स्वामी मुक्ति नारायण जी महाराज, कथा भास्कर आचार्य रत्नेश जी, डॉ पुंडरिक शास्त्री महाराज, आचार्य गिरिवर आदि ने भूमिका निभायी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें