भभुआ नगर : फूलों की वर्षा के बीच आंसू भरे नयनों से मां की विदाई के लिए सभी भक्ति के सागर में डुबकी लगा रहे थे. कोई भी मां की विदाई नहीं चाहता था. शहर में बुधवार की रात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.
पूजा समितियों ने विजयादशमी को पूरे विधि विधान के साथ मां की प्रतिमाओं को सुसज्जित ट्रकों पर रखकर मां की भव्य शोभयात्रा शहर में निकाली. बड़ी देवी मां के रथ के पीछे-पीछे आकर्षक ढंग से सजायी गयी शहर की 27 दुर्गा प्रतिमाएं शोभायात्रा में शामिल थीं. शहर के चमन लाल पोखरा स्थित बड़ी देवी मां के रथ के साथ नगर पूजा समिति के अध्यक्ष राम नगीना लाल, उपाध्यक्ष दीनानाथ गिरी, ओमप्रकाश, बिरजू पटेल, अरविंद आर्य सहित दर्जनों की संख्या में सदस्य शोभयात्रा के दौरान शामिल रहे. सबसे पहले बड़ी देवी मां का रथ शहर के गवई मुहल्ला पहुंचा, जहां महिला व पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धाभाव के साथ आरती की गयी. आरती के बाद बड़ी देवी मां का रथ पूरब मुहल्ला स्थित महावीर मंदिर लाया गया. बड़ी देवी मां के पीछे आकर्षक ढंग से सजायी हुई शहर की 27 मां दुर्गा की प्रतिमाएं ट्रक पर चल रही थीं.
शहर के पुराना चौक से शुरू हुई शोभयात्रा एकता चौक से सदर अस्पताल, नगर थाना होते हुए जयप्रकाश चौक पहुंची. गुरुवार की सुबह छह बजे शोभयात्रा जयप्रकाश चौक होते हुए देवी मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई. इसके बाद नगर भ्रमण का कार्यक्रम समाप्त हुआ व पूजा समितियों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए स्थानीय नदियों में ले जाया गया.
एसपी लेती रहीं खोज-खबर : शहर में माता की शोभयात्रा निकाले जाने से पहले एसपी हरप्रीत कौर ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान अपने हाथों में लेते हुए शहर के एकता चौक पर पहुंच कर सभी पूजा समितियों को आवश्यक निर्देश दिये.
इस दौरान एसपी ने सब्जी मंडी होते हुए पुराना थाना सहित अन्य क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ गश्त की. शोभयात्रा की सुरक्षा में सैकड़ों पुलिस के अफसर व जवान तैनात दिखें. मां दुर्गा की शोभयात्रा के साथ भारी संख्या में पुलिस अफसर व जवान चल रहे थे. शोभयात्रा की सुरक्षा में सहायक पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ रेड्डी, एएसपी अभियान राजीव रंजन, मुख्यालय डीएसपी दिलीप कुमार झां, एसडीओ ललन प्रसाद, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, मेजर संतोष कुमार ओझा के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिस अफसर सहित अर्द्धसैनिक बल दिखे.
मां के दर्शन के लिए उमड़े भक्त : शहर में प्रतिवर्ष निकाली जानेवाली माता की शोभयात्रा आकर्षण का केंद्र बिंदू होती है. इस दौरान श्रद्धालु भक्तों द्वारा नगर भ्रमण के दौरान जय माता दी के जयघोष व अनोखे करतब करते हुए मां को अंतिम विदाई दी गयी. बुधवार की रात शहर के चौक-चौराहों और छतों पर महिला श्रद्धालु काफी संख्या में मां के अंतिम दर्शन के लिए इकट्ठा हुईं. गुरुवार की अहले सुबह जब माता की सवारी जयप्रकाश चौक के समीप पहुंची, तो क्या बच्चे, क्या बूढ़े सहित महिलाओं की आंखें नम थीं़