36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीने वालों पर रहेगी नजर

सख्ती. जिले से सटी सीमाओं पर उत्पाद विभाग ने बढ़ायी पैट्रोलिंग भभुआ नगर : सूबे में शराबबंदी के बाद उत्पाद विभाग की जिम्मेवारियां बढ़ गयी हैं. अभियान को सफल बनाने में उत्पाद विभाग स्थानीय पुलिस के सहयोग से तत्परता के साथ लगा हुआ है़ जिले की अधिकांश सीमाएं यूपी से सटी हुई हैं. जहां से […]

सख्ती. जिले से सटी सीमाओं पर उत्पाद विभाग ने बढ़ायी पैट्रोलिंग

भभुआ नगर : सूबे में शराबबंदी के बाद उत्पाद विभाग की जिम्मेवारियां बढ़ गयी हैं. अभियान को सफल बनाने में उत्पाद विभाग स्थानीय पुलिस के सहयोग से तत्परता के साथ लगा हुआ है़ जिले की अधिकांश सीमाएं यूपी से सटी हुई हैं. जहां से आये दिन शराब के साथ व शराब का सेवन कर लौट रहे कई लोगों को उत्पाद की टीम अपनी गिरफ्त में ले चुकी है. सीमा पर शराबियों को उत्पाद विभाग की कड़ी नजर से बच पाना आसान नहीं होगा.
गौरतलब है कि राज्य में शराब बिक्री पर पूर्ण पाबंदी की घोषणा अप्रैल के प्रथम सप्ताह में की गयी थी. इसके बाद से ही जिले में शराब बरामद करने, शराबियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस तथा उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी तथा चेकिंग अभियान शुरू किया गया. यूपी सीमा से लगे होने के कारण सरकार का भी यहां विशेष बल था. प्राय: गिरफ्तारियां व बरामदगी जिले के सीमावर्ती प्रखंडों व यूपी से लगे चेकपोस्ट से हुई है.
छापेमारी व पैट्रोलिंग तेज : त्योहारों के सीजन में अपना गला तर करने की सोच रहे शौकीनों की इस बार एक नहीं चलने वाली है़ शराबबंदी को सफल बनाने के लिए बने कानून की वजह से लोगों में भय व्याप्त है लेकिन, कई शौकीन कानून को ठेंगा दिखाकर अब भी सीमा पार जाकर अपने मय की प्यास बुझा रहे हैं. बिहार सीमा में प्रवेश करनेवाले ऐसे शौकीनों की खैर नहीं है़ उत्पाद विभाग ने त्योहारों को देखते हुए सीमा पर अपनी चौकसी तेज कर दी है. विभाग ने सीमा सहित अन्य क्षेत्रों में छापेमारी और गश्ती बढ़ा दी है़ खासकर रात्रि में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है.
छह माह में 150 शराबी गिफ्तार
अप्रैल माह से शराबबंदी के बाद उत्पाद विभाग द्वारा 13 हजार लीटर से अधिक शराब जब्त की गयी है़ अभियान में 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है़ जिले में सितंबर माह में उत्पाद विभाग द्वारा उत्पाद अधिनियम के तहत 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें 34 लोग शराब का सेवन किये हुए थे़ पांच लोग को शराब का सेवन करने सहित शराब की बोतल के साथ पकड़ा गया.
शराबबंदी को सफल बनाने में जुटे अधिकारी
अब तक हुईं गिरफ्तारियां
महीना- गिरफ्तारी
अप्रैल- 5
मई – 13
जून- 19
महीना- गिरफ्तारी
जुलाई- 30
अगस्त-49
सितंबर-39
बोले उत्पाद अधीक्षक : पर्व को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों सहित अन्य जगहों पर विशेष सतकर्ता बरती जा रही हैं. सभी पदाधिकारियों को लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग व छापेमारी तेज किये जाने का निर्देश दिया गया है.
प्रदीप कुमार, उत्पाद अधीक्षक कैमूर
13 हजार लीटर से अधिक शराब जब्त : उत्पाद विभाग शराबबंदी को सफल बनाने में प्रत्यनशील दिख रही है़ मिली जानकारी के अनुसार अबतक 13 हजार लीटर से अधिक शराब विभाग ने जब्त की है. इसमें 5822 लीटर अंगरेजी शराब, दस लीटर देसी शराब तथा 7830 लीटर बियर बरामद किया गया है.
देसी शराब बनाने में इस्तेमाल किये जानेवाले महुए का फूल 200 क्विंटल से ऊपर पकड़ा गया है. 150 लोगों की गिरफ्तारी के साथ इस अभियान में 25 बाइकें, 10 चार पहिया वाहन, तीन बड़े ट्रक जिन पर बड़ी संख्या में शराब की पेटियां लाद कर ले जायी जा रही थीं. पकड़े गये सभी वाहनों पर कार्रवाई के लिए समाहर्ता कैमूर को प्रस्ताव भेज दिया गया है. गिरफतारी लगातार जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें