ताजिया चौक का निरीक्षण करते डीएसपी.
Advertisement
ताजिये के झंडे के साथ विक्षिप्त धराया
ताजिया चौक का निरीक्षण करते डीएसपी. गैरा गांव में आपसी सौहार्द्र का दिखा माहौल नुआंव : प्रखंड क्षेत्र गैरा गांव में शनिवार की देर रात अज्ञात असामाजिक तत्व के लोगों ने ताजिये के अखाड़े पर लगाये गये छह झंडों को बांस सहित उखाड़ ले गये जिसको लेकर ताजिये कमिटी के अध्यक्ष कमाल अहमद ने स्थानीय […]
गैरा गांव में आपसी सौहार्द्र का दिखा माहौल
नुआंव : प्रखंड क्षेत्र गैरा गांव में शनिवार की देर रात अज्ञात असामाजिक तत्व के लोगों ने ताजिये के अखाड़े पर लगाये गये छह झंडों को बांस सहित उखाड़ ले गये जिसको लेकर ताजिये कमिटी के अध्यक्ष कमाल अहमद ने स्थानीय थाने में अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दंडाधिकारी सीओ अलख निरंजन यादव, थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान शांति समिति की बैठक रखी. तय समयानुसार मौके पर डीएसपी मनोज राम,
एसडीओ शिव कुमार राउत ताजिये के चौक पर पहुंचे व घटना की जानकारी कमेटी के लोगों से ली.
डीएसपी ने आपसी सौहार्द बनाये रखते हुए शांति के साथ पर्व को मिलजुल कर मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा. मौके पर थानाध्यक्ष विरेन्द्र पासवान, इरसाद आलम, देवकांत सिन्हा, मिथलेश कुमार, बीडीओ विनोद कुमार प्रसाद, नजर इकबाल, तंजीम अख्तर, अनीस अहमद, द्वारिका प्रसाद, नेहाल अहमद खालिद, डॉ वंश नारायण बिंद, बसंत यादव सहित कई लोग मौजूद थे़ प्रखंड क्षेत्र के गैरा गांव से शनिवार की देर शाम ताजिये चौक से उखाड़ कर ले गये झंडे के साथ पुलिस ने एक विक्षिप्त युवक को अपने शरीर में लपेटे हुए झंडे के साथ हिरासत में लिया है.
वह हाथों में तीन झंडों के साथ गोड़सरा गांव में घूम रहा है. कई गांवों को तलाशने के बाद ठकुरा गांव में उसे पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement