हमेशा ख्याल रखती हूूं कि आम लोगों को कोई दिक्कत न हो
Advertisement
आंतरिक सुरक्षा पदक से सम्मानित होंगी एसपी
हमेशा ख्याल रखती हूूं कि आम लोगों को कोई दिक्कत न हो भभुआ : आंतरिक सुरक्षा पदक के लिए डीआइजी की अनुशंसा के बाद एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि उन्हें इस सूचना के बाद काफी खुशी हुई. श्रीमती कौर ने कहा कि सम्मान या पुरस्कार आत्मविश्वास को बढ़ाता है. इससे उन्हें आगे कामकाज करने […]
भभुआ : आंतरिक सुरक्षा पदक के लिए डीआइजी की अनुशंसा के बाद एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि उन्हें इस सूचना के बाद काफी खुशी हुई. श्रीमती कौर ने कहा कि सम्मान या पुरस्कार आत्मविश्वास को बढ़ाता है. इससे उन्हें आगे कामकाज करने में दोगुनी ताकत मिलेगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उत्पाद पदक मिला था. कोशिश रहती है कि हर काम ईमानदारी से पूरा करूं, ताकि सरकार के साथ-साथ आम लोगों को फायदा हो सके. नक्सलग्रस्त इलाके व जीटी रोड से लेकर शहर की छोटी समस्याओं पर एक साथ नजर रखने के सवाल पर एसपी ने कहा कि काम के प्रति संकल्पित रहना उनकी आदत है.
ऐसे में उन्हें एक-साथ इन सबको कंट्रोल करने में कोई दिक्कत नहीं होती. साथ ही बताया कि आम लोगों का पुलिस पर भरोसा बढ़ा है. ऐसे में एसपी के तौर पर कोशिश रहती है कि लोगों की छोटी से बड़ी समस्याओं का समाधान हो. वह हमेशा ख्याल रखती हैं कि आम लाेग, महिलाएं व बच्चों को कोई दिक्कत न हो.
लड़कियां ऑलराउंडर कुछ भी कर सकती हैं
एसपी ने बताया कि एक महिला के तौर पर जब किसी साहसिक काम के लिए सम्मान मिलता है, तो काफी खुशी होती है. उन्होंने कहा कि लड़कियां अपने आप में एक परफेक्ट मटेरियल (ऑलराउंडर) होती हैं. ये कुछ भी कर सकती हैं. बस आत्मविश्वास को बनाये रखने की जरूरत है. श्रीमती काैर ने कहा कि समाज में सबसे ज्यादा चुनौती एक महिला को झेलनी पड़ती है. ऐसे में जरूरत है कि लड़कियां जागरूक हों और खुद को काबिल बनाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement