Advertisement
राजेंद्र सरोवर के पास वृद्ध का शव मिला
गंवई मुहल्ले में थी ससुराल भभुआ सदर : शहर के राजेंद्र सरोवर पर बुधवार की सुबह संदिग्धावस्था में एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया गया है. वृद्ध चैनपुर थाना क्षेत्र के इसियां गांव निवासी लटूरी सिंह बताया जाते हैं. सुबह घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब लोग टहलने के लिए राजेंद्र सरोवर […]
गंवई मुहल्ले में थी ससुराल
भभुआ सदर : शहर के राजेंद्र सरोवर पर बुधवार की सुबह संदिग्धावस्था में एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया गया है. वृद्ध चैनपुर थाना क्षेत्र के इसियां गांव निवासी लटूरी सिंह बताया जाते हैं.
सुबह घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब लोग टहलने के लिए राजेंद्र सरोवर पर निकले हुए थे. वहां सीढ़ियों पर सोये वृद्ध को लोगों ने उठाने का प्रयास किया, तब पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. इसके बाद टहलने वालों ने शोर मचाया तब लोग जुटे तब जा कर मृतक वृद्ध की पहचान हो सकी.
वृद्ध के ससुराल गंवई मुहल्ले से भी परिजन पहुंचे थे. हृदयगति रूकने से मौत हो जाने को मान उसके शव को लेकर इसियां गांव चले गये. मृत वृद्ध के परिजनों का कहना था कि वृद्ध अक्सर कभी अपनी बेटी के यहां तो कभी और कहीं घूमते रहते था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement