मुगलसराय/भभुआ/हजारीबाग. अफीम की तस्करी में जुटे हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड के बरियठ गांव के युवक राजेश मेहता को मुगलसराय स्टेशन पर बुधवार को जीआरपी ने धर दबोचा. उसके पास करीब 90 लाख रुपये मूल्य की साढ़े चार किलोग्राम अफीम बरामद हुई. पुलिस के मुताबिक, राजेश अक्सर अफीम लेकर दिल्ली, पंजाब व लखनऊ जाता था.
इन राज्यों में वह अलग-अलग ठिकानों पर इसकी आपूर्ति करता था. राजेश ने बुधवार को पुलिस को बताया कि वह अफीम की यह खेप लखनऊ में किसी रघुपति के पास ले जा रहा था.
ता चला है कि बुधवार को प्लेटफॉर्म नंबर सात व आठ पर जीआरपी कोतवाल त्रिपुरारि पांडेय के नेतृत्व में एक जांच अभियान चल रहा था. इसी दौरान पुलिसकर्मियों की नजर राजेश पर तब पड़ी. पुलिस को देखते ही वह भागने की कोशिश में लग गया. शक के आधार पर उसे जीआरपी के जवानों ने तुरंत रोक लिया. बाद में उसकी जांच की गयी, तो उसके पास साढ़े चार किलोग्राम अफीम निकली. अफीम जब्त करने के साथ ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया. गिरफ्तारी के बाद एनडीपीएस की धाराआें के तहत कार्रवाई करते हुए बुधवार को ही उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि बरियठ गांव तस्करी के लिए बदनाम है. भीम मेहता का बेटा राजेश अपने मामा के साथ आलू, धनिया पत्ता, छर्री का कारोबार करता है. इचाक प्रखंड का बरियठ गांव एनएच-33 पर स्थित है.