Advertisement
दिव्यांगों का बनवाया ऑन स्पॉट प्रमाणपत्र
भभुआ/भगवानपुर : बुधवार को भगवानपुर प्रखंड के पढ़ौती पंचायत भवन में नि:शक्तता आयुक्त अरविंद कुमार सिंह पहुंचे और दिव्यांगों की पीड़ा सुनी. उन्होंने ऑन द स्पॉट दिव्यांगों का प्रमाण पत्र भी बनवाया. राज्य के नि:शक्तता आयुक्त अरविंद कुमार सिंह द्वारा पढ़ौती में जाकर दिव्यांगों की पीड़ा नजदीक से जानने का कार्यक्रम निर्धारित था. इसे लेकर […]
भभुआ/भगवानपुर : बुधवार को भगवानपुर प्रखंड के पढ़ौती पंचायत भवन में नि:शक्तता आयुक्त अरविंद कुमार सिंह पहुंचे और दिव्यांगों की पीड़ा सुनी. उन्होंने ऑन द स्पॉट दिव्यांगों का प्रमाण पत्र भी बनवाया. राज्य के नि:शक्तता आयुक्त अरविंद कुमार सिंह द्वारा पढ़ौती में जाकर दिव्यांगों की पीड़ा नजदीक से जानने का कार्यक्रम निर्धारित था.
इसे लेकर सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग अपनी समस्या बताने के लिए वहां पहले से इकट्ठा थे.नि:शक्तता आयुक्त के कार्यक्रम को लेकर वहां प्रशासन द्वारा मेडिकल कैंप एवं एवं विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने की भी पहले से व्यवस्था की गयी थी. श्री सिंह ने बारी-बारी से सभी दिव्यांगों की समस्या सुनी और उनके समस्या के निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को जहां एक तरफ निर्देश दिये वहीं जिनका विकलांगता प्रमाण पत्र नहीं बना था उनका ऑन स्पॉट विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाया. पढ़ौती पंचायत में नि:शक्तता आयुक्त का कार्यक्रम वहां के मुखिया एवं समाजसेवी नीरज पांडेय द्वारा लिया गया था. समाजसेवी नीरज पांडेय ने कैमूर के पूर्व डीएम व नि:शक्तता आयुक्त श्री सिंह को मां मुंडेश्वरी की प्रतिमा भेंट की.
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में पास सिस्टम को आयुक्त ने सराहा
आयुक्त श्री सिंह ने अपने कैमूर कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने सदर अस्पताल में कैमूर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह के निर्देश पर वार्डों में जाने के लिए पास सिस्टम लागू किये जाने की सराहना की. कहा कि यह काफी सराहनीय पहल है.
इससे मरीजों को काफी लाभ होगा. अस्पताल में सक्रिय दलालों पर भी लगाम लगेगा. इसके अतिरिक्त एसएनसीयू और ब्लड बैंक की व्यवस्था देख कर भी उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की. आयुक्त ने सिविल सर्जन केवीपी सिंह, एसीएमओ, डीपीएम व अस्पताल उपाधीक्षक के साथ बैठक भी की.
बसों में आगे की दो सीटें दिव्यांगों के लिए : नि:शक्तता आयुक्त श्री सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की. परिवहन विभाग के डीटीओ को निर्देश दिया कि सभी सवारी बसों में आगे की दो सीट को दिव्यांगों के लिए आरक्षित करना सुनिश्चित करें
सड़क सुरक्षा के अंतर्गत स्कूल, अस्पताल एवं सघन आबादी वाले जगह जहां सड़क जाती हो, वहां जेबरा क्रॉसिंग बनवायें. भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि पुराने सरकारी भवनों में दिव्यांगों के लिए रैंप बनवाना सुनिश्चित करें.
ग्रीन सिटी की पहचान बनाये रखने का संकल्प
कैमूर के पूर्व डीएम व नि:शक्तता आयुक्त अरविंद कुमार सिंह से नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अमजद अली, समाजसेवी नीरज पांडेय, बिरजू पटेल सहित कई लोगों ने अतिथि गृह में जाकर मुलाकात की और कहा कि जो आपने भभुआ को ग्रीन सिटी के रूप में देश में ही नहीं विदेशों में भी पहचान दी है उसे हम आगे भी बनाये रखेंगे. इसके लिए हमलोग एक बार फिर अभियान चला कर मकानों को हरे रंग से रंगवाने के लिए जहां एक तरफ लोगों को जागरूक करेंगे.
समाजसेवी नीरज पांडेय ने कहा कि ग्रीन सिटी की पहचान सड़क पर लगे गमलों की मरम्मत,रंग रोगन का काम शुरू कर दिया गया है. इसे पूरा होते ही हम शहर में हरियाली एवं मकानों को हरे रंग से रंगने के लिए नगर परिषद के साथ मिल कर कार्य करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement