23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में मनचलों पर नजर रखेगी पुलिस

एसपी ने नगर और महिला थाने को स्कूल, कॉलेजों व कोचिंग सेंटरों के बाहर सख्ती बरतने का दिया निर्देश भभुआ (सदर) : स्कूल कॉलेजों व कोचिंग के बाहर भटकनेवाले और मौका देख कर फब्तियां कसनेवाले मनचलों को पुलिसिया कार्रवाई सहित जेल जाने तक की जहमत उठानी पड़ सकती है. एसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर […]

एसपी ने नगर और महिला थाने को स्कूल, कॉलेजों व कोचिंग सेंटरों के बाहर सख्ती बरतने का दिया निर्देश

भभुआ (सदर) : स्कूल कॉलेजों व कोचिंग के बाहर भटकनेवाले और मौका देख कर फब्तियां कसनेवाले मनचलों को पुलिसिया कार्रवाई सहित जेल जाने तक की जहमत उठानी पड़ सकती है. एसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर नगर थाना के साथ-साथ महिला थाने की पुलिस भी प्रतिदिन शहर के कुछ स्थानों सहित स्कूल, कॉलेजों व कोचिंग सेंटरों के आसपास नजर रखेगी और इस दौरान कोई गलत हरकत या बेवजह इन स्थानों पर दिखा तो उन पर कड़ी कार्रवाई करेगी. महिला थाने की थानाध्यक्ष कुमारी अंचला ने बताया कि शहर के चकबंदी रोड, सब्जीमंडी रोड, अष्टभुजी मोड़ व प्रोफेसर कॉलोनी सहित कुछ अन्य स्थानों पर निगाहें रखीं जा रही हैं. इन स्थानों पर स्कूल कॉलेज सहित कोचिंग सेंटर होने की वजह से छात्राओं को मनचलों से ज्यादा परेशानी है.
गौरतलब है कि इन दिनों शहर स्थित संस्थानों के आसपास सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक मनचलों और पढ़ने आने-जाने वाली लड़कियों पर छींटाकशी करनेवाले युवकों की संख्या काफी बढ़ गयी है.
इससे लड़कियां तो शर्मसार होती ही है अभिभावकों तक को कभी-कभी शर्मिंदगी उठानी पड़ती हैं. मान-सम्मान की वजह से लड़कियों सहित अभिभावक भी इस प्रकार के मामलों में चुप्पी साध लेते हैं. पुलिसिया सख्ती नहीं होने व अभिभावकों की चुप्पी से मनचलों का मनोबल बढ़ता जा रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए एसपी हरप्रीत कौर ने नगर
और महिला दोनों थाने के पुलिस अधिकारियों को इन मनचलों पर सख्ती से लगाम लगाने का निर्देश दिया है. महिला थानाध्यक्ष का कहना है कि छात्राओं, लड़कियों या फिर अभिभावकों को इस प्रकार के हालात से सामना हो, तो तत्काल उनके मोबाइल नंबर 7677870009 पर सूचना दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें