मोहनिया सदर : थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव के निर्मल साह की 15 वर्षीय बेटी अन्नू कुमारी का शव शनिवार को लगभग 19 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शिवपुर के पास दुर्गावती नदी से बरामद कर लिया. शुक्रवार को निर्मल साह की पत्नी कुछ महिलाओं के साथ जिउतिया […]
मोहनिया सदर : थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव के निर्मल साह की 15 वर्षीय बेटी अन्नू कुमारी का शव शनिवार को लगभग 19 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शिवपुर के पास दुर्गावती नदी से बरामद कर लिया. शुक्रवार को निर्मल साह की पत्नी कुछ महिलाओं के साथ जिउतिया का स्नान करने वाराणसी गयी थी.
इधर बेटी अन्नू गांव व परिवार की महिलाओं के साथ जिउतिया स्नान करने गांव के बगल स्थित दुर्गावती नदी पहुंची. नदी मे स्नान करने के दौरान पैर फिसल गया और वह पानी में चली गयी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, नदी में अधिक पानी छोड़े जाने से जल स्तर एका-एक बढ़ गया था और वह धारा में बहने के साथ डूब गयी.
महिलाओं की चीख-पुकार सुन लोग नदी की तरफ दौड़ पड़े, तब तक काफी देर हो चुकी थी. गांव में मातम छा गया था. ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद शव का पता नही चला, तो इसकी सूचना मोहनिया पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव की तलाश में जुट गये. लेकिन तब तक अंधेरा हो चुका था. काफी मशक्कत के बाद शनिवार को दोपहर के बाद शिवपुर के समीप नदी के किनारे लकड़ी में शव फंसा नजर आया.