Advertisement
आधार के लिए नामित पांच एजेंसियां नहीं कर रहीं काम
बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ भभुआ (नगर) : जिले में आधार कार्ड बनाये जाने के काम में एकबार फिर तेजी आयी है. इसे लेकर राज्य मुख्यालय से भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. आगामी दिसंबर माह तक हर हाल में 100 प्रतिशत आधार कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित […]
बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
भभुआ (नगर) : जिले में आधार कार्ड बनाये जाने के काम में एकबार फिर तेजी आयी है. इसे लेकर राज्य मुख्यालय से भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. आगामी दिसंबर माह तक हर हाल में 100 प्रतिशत आधार कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आधार कार्ड बनाये जाने को लेकर जिले में सात एजेंसियों को नामित किया गया है, लेकिन फिलहाल मात्र दो एजेंसिया ही आधार कार्ड बनाने के काम में लगी हुई हैं. वहीं पांच एजेंसियाें ने अब तक इस मामले में विभाग से संपर्क नहीं किया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में अब तक 18 से ऊपर आयु वर्ग के लोगों का 75 प्रतिशत आधार कार्ड बनाया जा चुका है. वहीं, इस मामले में 5-17 आयु वर्ग के सिर्फ 25 प्रतिशत लोगों का ही आधार कार्ड बनया जा सका है.
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार जिले की कुल जनसंख्या का तीस प्रतिशत आधार कार्ड बनाने का काम बाकी है. इसे तीन माह में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ग्रामीण विकास विभाग और शिक्षा विभाग अब स्कूली बच्चों के आधार कार्ड बनाये जाने को प्राथमिकता दे रहा है. स्कूली बच्चों का आधार कार्ड बनाये जाने की रफ्तार काफी धीमी है. इसके लिए जिले के हाइस्कूलों में इन दिनों विशेष कैंप का आयोजन कर आधार कार्ड व बच्चों के आधार कार्ड संख्या को बैंक खाते के साथ सिडिंग करने का काम किया जा रहा है.
परियोजना अर्थशास्त्री पदमाकर जी ने बताया कि अब किसी योजना का प्रत्यक्ष लाभ डीवीटी (डायरेक्ट बेनफिट ट्रांसफर) बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगा. इसके लिए छात्रवृत्ति सहित सामाजिक सुरक्षा व अन्य सरकारी योजनाओं के रुपये डायरेक्ट लाभुकों के खाते में भेजे जाने की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है. उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में शुक्रवार को डीडीसी की अध्यक्षता में सभी आधार कार्ड बनानेवाली एजेंसियों के साथ एक बैठक होगी, जिससे उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement