23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न कुली, न पूछताछ केंद्र, दर्जा ‘बी’ ग्रेड का

मोहनिया (नगर) : न कुली, न पूछताछ केंद्र, लेकिन दर्जा ग्रेड बी स्टेशन का.जी हां, यही हकीकत है प्रति माह डेढ़ से दो करोड़ का राजस्व देने वाले भभुआ रोड स्टेशन. स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है. स्टेशन पर पूछताछ केंद्र नहीं होने से अक्सर सही जानकारी के अभाव में यात्रियों की ट्रेनें […]

मोहनिया (नगर) : न कुली, न पूछताछ केंद्र, लेकिन दर्जा ग्रेड बी स्टेशन का.जी हां, यही हकीकत है प्रति माह डेढ़ से दो करोड़ का राजस्व देने वाले भभुआ रोड स्टेशन. स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है.

स्टेशन पर पूछताछ केंद्र नहीं होने से अक्सर सही जानकारी के अभाव में यात्रियों की ट्रेनें छूट जाती हैं. स्टेशन पर कुली के अभाव में यात्रियों को भारी-भरकम समानों को खुद माथे पर रख प्लेटफार्म तक ले जाना पड़ता है. हालात ऐसे हैं कि प्लेटफार्म पर शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से जहां-तहां गंदगी फैली रहती है. प्लेटफार्म-2 व 3 पर बने शौचालय बेकार हो गये हैं.

बगैर पानी के खुलती है इंटरसिटी

स्टेशन पर बिजली के अभाव में भभुआ रोड से खुलने वाली पटना इंटरसिटी समेत अन्य ट्रेनों में पानी नहीं भरा जाता है. स्टेशन पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को मजबूरन नलों के गंदे पानी से गला तर करना पड़ता है. साफ पानी के लिए उन्हें इधर-उधर की दौड़ लगानी पड़ती है.

टेंडर के पेच में फंसा नया शौचालय

स्टेशन परिसर के नवनिर्मित भवन में छह वर्ष पहले बना शौचालय शुरू नहीं हो पाया है. इतने दिनों में शौचालय के संचालन के लिए टेंडर नहीं हो पाया है. शौचालय में ताला लटक रहा है, जिससे यात्रियों को जहां-जहां मल-मूत्र त्यागना पड़ता है. सबसे ज्यादा दिक्कत महिला यात्रियों को होती है.

कहते हैं स्टेशन अधीक्षक

स्टेशन अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि इंटरसिटी ट्रेन में पानी भरने के लिए बिजली बोर्ड से कनेक्शन लिया गया है, लेकिन अक्सर बिजली नहीं रहती. बगैर पानी भरे ही इंटरसिटी ट्रेन को रवाना करना पड़ता है. स्टेशन पर कुली की व्यवस्था समेत पूछताछ केंद्र एवं शौचालय के टेंडर के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें