17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में चला स्वच्छता अभियान

भभुआ (नगर). ‘क्लीन स्कूल, ग्रीन स्कूल’ कार्यक्रम के तहत जिले के प्लस टू स्कूलों, जिनमें कंप्यूटर की पढ़ाई नियमित रूप से हो रही है. उन स्कूलों में स्कूल के शिक्षकों व बच्चों ने स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया. निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार जिन स्कूलों में आइएल एंड एफएस के द्वारा कंप्यूटर शिक्षा […]

भभुआ (नगर). ‘क्लीन स्कूल, ग्रीन स्कूल’ कार्यक्रम के तहत जिले के प्लस टू स्कूलों, जिनमें कंप्यूटर की पढ़ाई नियमित रूप से हो रही है. उन स्कूलों में स्कूल के शिक्षकों व बच्चों ने स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया. निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार जिन स्कूलों में आइएल एंड एफएस के द्वारा कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही है. उनमें क्लीन स्कूल, ग्रीन स्कूल कार्यक्रम चलाया गया. इसके तहत स्कूल परिसर की साफ-सफाई, पौधारोपण, कंप्यूटर आधारित प्रतियोगिता, पेंटिंग, साइकिल रेस का आयोजन भी हुआ.
इस अभियान में स्कूलों के हेडमास्टरों, टीचरों व बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस संबंध में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा के एआरपी मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि ‘क्लीन स्कूल, ग्रीन स्कूल’ कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल के बच्चों के बीच कई प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी. इसमें अच्छा प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित भी किया गया. जिले के पं देवनाथ पांडेय प्लस टू स्कूल, हाइस्कूल बारे, हाइस्कूल चिताढ़ी, हाइस्कूल चैनपुर, हाइस्कूल भभुआ, हाइस्कूल धनेछा आदि स्कूलों में ‘क्लीन स्कूल ग्रीन स्कूल’ कार्यक्रम चलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें