Advertisement
सड़क की दुर्दशा के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार
14 सितंबर को एनएच 30 मोड़ पर देंगे धरना मोहनिया (सदर) : स्थानीय डाक बंगला में सोमवार को दिनारा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व भाजपा नेता राजेंद्र सिंह ने प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की रीढ़ कही जानेवाली नेशनल हाइवे 30 मोहनिया से आरा तक लगभग 120 […]
14 सितंबर को एनएच 30 मोड़ पर देंगे धरना
मोहनिया (सदर) : स्थानीय डाक बंगला में सोमवार को दिनारा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व भाजपा नेता राजेंद्र सिंह ने प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की रीढ़ कही जानेवाली नेशनल हाइवे 30 मोहनिया से आरा तक लगभग 120 काफी जर्जर है.
इस दुर्दशा के लिए सिर्फ और सिर्फ राज्य सरकार जिम्मेवार है. शाहाबाद के छह विधानसभा क्षेत्र मोहनिया, करहगर, दिनारा, डुमरांव, जगदीशपुर व संदेश के लोग इससे काफी हैं. आज स्थिति यह है कि बहुत ही मजबूरी में लोग एनएच 30 से आवागमन करते हैं. अधिकतर लोग रूट बदल कर पटना आ-जा रहे हैं. एनएच 30 के निर्माण को लेकर मोरचा का गठन किया गया है. सड़क के निर्माण के लिए 917 करोड़ का टेंडर अटलांटा कंपनी को दिया गया था. वर्ष 2008 में बिहार व केंद्र सरकार ने एनएच 30 व 31 बख्तियारपुर बरही को बनाने के लिए समझौता हुआ. इसमे 160 करोड़ पुरानी सड़क को उखाड़ कर बनाने के लिए था.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सुशासन की सरकार ने ठेकेदार से इतना अधिक कमिशन मांगा कि उसे निर्माण कार्य बंद करना पड़ा और कंपनी ने हाइकोर्ट मे मामला भी दर्ज कराया. देखते हुए हाइकोर्ट ने 2015 मे 610 करोड़ रुपये कंपनी को वापस लौटाने का आदेश बिहार सरकार को दिया तीन मार्च 2016 को केंद्र सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहां कि कोर्ट यदि सड़क बनवाना है, तो बनवाये.
नहीं तो इसका जिम्मा केंद्र को दें. लेकिन, आज तक राज्य सरकार ने पत्र का जवाब नहीं दिया. विगत 21 अगस्त को केंद्रीय मंत्री के सचिव पंकज कुमार ने भी सूबे की सरकार के सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा. सड़क निर्माण को लेकर आठ व नौ अगस्त को मलियाबाग से दिनारा तक पद यात्रा भी की और अब 14 सितंबर को मोहनिया में एनएच 30 मोड़ पर धरना भी देंगे.
श्री सिंह ने कहा कि इसके बाद 126 किमी तक इस सड़क के किनारे पड़नेवाले सभी गांवों के लोग अपने अपने गांव के सामने शाम चार से छह बजे तक एन एच 30 पर धरना देंगे. इसकी तिथि भी सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में चेयरमैन अज्ञेय बिक्रम बोस्की, काशीनाथ सिंह, छोटन सिंह, शाहजहां आफरी, सुदामा शर्मा, संजय सिंह व योगेंद्र सिंह सहित भाजपा के कई नेता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement