पांच से 18 सितंबर तक जिले के हर घर के सदस्यों की होगी स्वास्थ्य जांच
Advertisement
कुष्ठ रोगी की खोज के लिए घर-घर जायेंगे स्वास्थ्यकर्मी
पांच से 18 सितंबर तक जिले के हर घर के सदस्यों की होगी स्वास्थ्य जांच भभुआ(सदर) : जिले को कुष्ठ से निजात दिलाने और इसकी रोकथाम के लिए हर गांव व मुहल्लों के हर सदस्य की स्वास्थ्य जांच पांच सितंबर से 18 सितंबर तक रोगी खोज अभियान के तहत की जायेगी. शनिवार को लेप्रोसी केस […]
भभुआ(सदर) : जिले को कुष्ठ से निजात दिलाने और इसकी रोकथाम के लिए हर गांव व मुहल्लों के हर सदस्य की स्वास्थ्य जांच पांच सितंबर से 18 सितंबर तक रोगी खोज अभियान के तहत की जायेगी. शनिवार को लेप्रोसी केस डिडेक्शन कैंपेन (एलसीडीसी) के संदर्भ में जिला संचारी रोग के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन हुआ. बैठक के दौरान बताया गया कि इस अभियान के तहत आशा घर-घर जाकर दो वर्ष के ऊपर के घर के सभी सदस्यों की जांच करेंगी. इस दौरान किसी भी व्यक्ति में उक्त लक्षण पाये जायेंगे तो उसे संदिग्ध मरीज की श्रेणी में रख कर जांच की जायेगी.
लेप्रोसी केस डिडेक्शन कैंपेन (एलसीडीसी)के तहत जिले में पांच सितंबर से 18 सितंबर 2016 इस अभियान को चलाया जायेगा. इसमें हर गांव में दो दल काम करेंगे. हर दल में एक आशा व एक पुरुष कार्यकर्ता होंगे.
बीमारी की पुष्टि होने पर दी जायेगी दवा
घर-घर खोज अभियान के दौरान कुष्ठ की पुष्टि होने के बाद मरीजों को बीमारी से निजात दिलाने के लिए जिला कुष्ठ निवारण विभाग की ओर से एमडीटी की दवा उपलब्ध करायी जायेगी. पीबी व एमबी के मरीजों को अलग-अलग पावर की दवा दी जायेगी. लेकिन, जो लोग पीलिया रोग से ग्रसित होंगे उन्हें यह दवा नहीं दी जायेगी. बल्कि पहले उनका पीलिया रोग का इलाज कराया जायेगा.
प्रभारी व आशा को किया चुका है दक्ष
इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला कुष्ठ निवारण विभाग की ओर से जिले के सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आशा, आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है. लेप्रा सोसाइटी के पर्यवेक्षक कृष्णकांत तिवारी ने शनिवार को भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता व कर्मियों को प्रशिक्षित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement