Advertisement
मोहनिया के एएसआइ सहित चार होमगार्ड जवानों पर होगी कार्रवाई
अवैध वसूली के मामले में एएसपी की रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई सोमवार की रात पुसौली पेट्रोल पंप के पास अवैध वसूली करते पाये गये थे जवान भभुआ (कार्यालय) : सोमवार की रात एएसपी भभुआ जगन्नाथ रेड्डी हमेशा की तरह गश्ती में निकले. थाना के वाहनों का निरीक्षण कर रहे थे, तो उसी दौरान मोहनिया थाना […]
अवैध वसूली के मामले में एएसपी की रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई
सोमवार की रात पुसौली पेट्रोल पंप के पास अवैध वसूली करते पाये गये थे जवान
भभुआ (कार्यालय) : सोमवार की रात एएसपी भभुआ जगन्नाथ रेड्डी हमेशा की तरह गश्ती में निकले. थाना के वाहनों का निरीक्षण कर रहे थे, तो उसी दौरान मोहनिया थाना के गश्ती दल को पुसौली पेट्रोल पंप के पहले एनएच दो पर अवैध वसूली करते हुए पाया. मोहनिया थाने के एएसआइ एनडी सिंह चार होमगार्ड जवानों के साथ गश्ती में एनएच दो पर निकले हुए थे और पुसौली पेट्रोल पंप से पहले एनएच दो के किनारे पुलिस की गश्ती गाड़ी को लगा कर एक होमगार्ड का जवान भूसा लदे ट्रैक्टरों से अवैध वसूली कर रहा था. तत्काल मौके पर पहुंच एएसपी ने जब ट्रैक्टर चालकों से पूछताछ की.
भूसा लदे ट्रैक्टर चालकों ने बताया कि प्रत्येक ट्रैक्टरवालों से सौ-सौ रुपया होमगार्ड जवानों द्वारा वसूला जा रहा है. उक्त शिकायत पर एएसपी तत्काल गश्ती दल के जवानों एवं ट्रैक्टर चालकों को लेकर मोहनिया थाने पहुंचे और मोहनिया थाने में उनका बयान दर्ज करा पुलिसवालों के खिलाफ एसपी को रिपोर्ट करने का आदेश मोहनिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार को दिया. इधर, उक्त मामले में एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि अवैध वसूली की शिकायत ट्रैक्टर चालकों द्वारा की गयी है मोहनिया थाने से रिपोर्ट मांगी गयी है रिपोर्ट आते हीं आरोपी सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement